वरिष्ठ कांग्रेस नेता और यूपीए सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे मुरली देवड़ा का निधन हो गया है. सोमवार सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने मुंबई स्थित अपने निवास में आखिरी सांस ली. मुरली देवड़ा पिछले काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे और दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था. आज शाम 4 बजे मुरली देवड़ा का मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुरली देवड़ा के पार्थिव शरीर को मुंबई कांग्रेस कार्यालय में रखा जाएगा जहां पार्टी कार्यकर्ता 12 बजे से 2 बजे तक उनके आखिरी दर्शन कर सकेंगे. बाद में दिन में उनका अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत मुरली देवड़ा को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी और देवड़ा परिवार के लिए संवेदनाएं जताईं. आज से संसद का शीत सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन पूर्व मंत्री के निधन के शोक में पहले दिन की कार्यवाही स्थगित हो सकती है.
77 साल के मुरली देवड़ा करीब पांच दशक तक केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहे. मुरली देवड़ा राज्यसभा सांसद थे. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले मुरली देवड़ा का निधन पार्टी के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ा नुकसान है. अपने लंबे राजनीतिक अनुभव की वजह से मुरली देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का भीष्म पितामह कहा जाता था और यकीनन कांग्रेस के लिए मुरली देवड़ा की भरपाई करना मुश्किल होगा.My deepest condolences to @milinddeora & the Deora family on Shri Murli Deora's demise. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2014
अपने दशकों लंबे राजनीतिक कैरियर में कई महत्वपूर्ण विभागों की कमान
संभालने वाले देवड़ा ने पहली बार 1975 में मुंबई में नगर निकाय का चुनाव
लड़ा था. अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्रीधारी देवड़ा शिवसेना की मदद से 1977 से 78 के बीच
मुंबई के मेयर रहे. हालांकि 1980 में वह दक्षिण मुंबई से लोकसभा का चुनाव हार गए लेकिन इसी सीट
पर 1984 और 1989 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. 2004
में मुरली देवड़ा को कांग्रेस ने राज्यसभा से सांसद बनाया. 2006 में मुरली
देवड़ा को यूपीए सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
बनाया गया. 2011 तक
मुरली देवड़ा केंद्र में कॉरपोरेट मामलों के मंत्री थे. वह दक्षिण मुंबई से चार बार लोकसभा के लिए चुने गए. इसी
सीट का प्रतिनिधित्व उनके बेटे मिलिंद ने किया जो पूर्व सांसद और पूर्व
केंद्रीय मंत्री हैं.