scorecardresearch
 

बिहार के पूर्व मंत्री पी एन शर्मा का निधन

बिहार के पूर्व मंत्री पी एन शर्मा का लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शर्मा कांग्रेस के मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिंह की कैबिनेट में मंत्री थे.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के पूर्व मंत्री पी एन शर्मा का लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शर्मा कांग्रेस के मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिंह की कैबिनेट में मंत्री थे. वह बिहार विधान परिषद के पांच बार सदस्य रहे.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके पूर्ववर्ती वरिष्ठ जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने शर्मा के आवास पर जाकर संवेदना व्यक्त की. नीतीश कुमार ने कहा कि शर्मा एक बेहतरीन इंसान थे. वह हर क्षेत्र के लोगों से तुरंत घुलमिल जाते थे.

विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया. सिंह ने कहा कि शर्मा जी की मौत राज्य के लिए नुकसान तो है ही साथ ही उनके लिए यह एक निजी क्षति भी है.

उन्होंने कहा कि विधान परिषद को सुचारू रूप से चलाने के मामले में उन्हें शर्मा से काफी कुछ सीखने को मिला. इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement