कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वह साध्वी प्रज्ञा पर दिए गए बयान को वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है. मैं अपने बयान पर कायम हूं और माफी नहीं मागूंगा.
राहुल का यह बयान तब आया है, जब प्रज्ञा को आतंकी कहने पर भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सदन में साध्वी प्रज्ञा के माफी मांगने के बाद गोड्डा से बीजेपी के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ मोशन ऑफ प्रिविलेज का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
#WATCH Delhi: Congress MP Rahul Gandhi reacts to BJP MP Nishikant Dubey demanding to bring privilege motion against him for calling BJP MP Pragya Singh Thakur, a 'terrorist'. He says, "Do it. Do whatever you want to. I have clarified my position." pic.twitter.com/iNZiQk7ULl
— ANI (@ANI) November 29, 2019
निशिकांत ने राहुल के बयान को महात्मा गांधी की हत्या से भी बदतर कृत्य बता दिया. उन्होंने शिवसेना को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता और लालच के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बना ली. शिवसेना ने सामना में गोडसे को देशभक्त बताया था.
BJP MP Nishikant Dubey in Lok Sabha: Congress has made government with Shiv Sena in Maharashtra. Shiv Sena called Nathuram Godse a patriot in 'Saamna'. Congress satta aur lalach ke liye kisi bhi seema tak ja sakti hai. pic.twitter.com/hZ8nFILrgI
— ANI (@ANI) November 29, 2019
साध्वी ने सदन में मांगी माफी
गौरतलब है कि गोडसे को देशभक्त बताने के बयान पर मचे बवाल के बाद शुक्रवार को साध्वी प्रज्ञा ने सदन में माफी मांग ली थी. साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान को तोड़- मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए खुद को आतंकी बताए जाने को महिलाओं का, संन्यासियों का अपमान बताया था.
कैसे शुरू हुआ विवाद
संसद के शीतकालीन सत्र में नाथुराम गोडसे पर घमासान मचा हुआ है. गोडसे को लेकर इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके सांसद ए राजा बोल रहे थे. राजा ने नाथुराम गोडसे के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें गोडसे ने बताया था कि उसने महात्मा गांधी को क्या मारा.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ए राजा को टोकते हुए गोडसे को देशभक्त बताया था. साध्वी के इस बयान के बाद सदन में खूब हंगामा हुआ. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, 'आतंकी साध्वी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया.'