scorecardresearch
 

चीनी उपराष्ट्रपति बोले- ममता बनर्जी सबसे ईमानदार भारतीय नेता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'सबसे ईमानदार राजनेता' हैं. एक चीनी सर्वे ने कथित तौर पर ममता को यह खिताब दिया है. बताया जा रहा है कि चीनी उपराष्ट्रपति ली युआन चाओ जब गुरुवार शाम ममता से मिले थे तो उन्होंने ममता से मुलाकात में यही बात कही थी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'सबसे ईमानदार राजनेता' हैं. एक चीनी सर्वे ने कथित तौर पर ममता को यह खिताब दिया है. बताया जा रहा है कि चीनी उपराष्ट्रपति ली युआन चाओ जब गुरुवार शाम ममता से मिले थे तो उन्होंने ममता से मुलाकात में यही बात कही थी.

सर्वे में दावा- तेजी से हो रहा विकास
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के हवाले से यह खबर दी है. मित्रा, ममता और चाओ की इस मीटिंग के दौरान मौजूद थे. चाओ के मुताबिक चीनी सर्वे में यह भी कहा गया है कि बंगाल में विकास भी तेजी के साथ हो रहा है. चाओ ने राज्य की ऊंची विकास दर की भी तारीफ की है.

चीनी सरकार ने दिखाई दिलचस्पी
मीटिंग के ममता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीनी सरकार ने राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई है. क्योंकि बंगाल आर्थिक और भौगोलिक दोनों तरीके से चीन के नजदीक है. उन्होंने बताया कि चीनी उपराष्ट्रपति ने राज्य के ढांचागत विकास में भी मदद करने की इच्छा जताई है. चीन यहां ऑटोमोबाइल हब में निवेश कर सकता है, जहां 1500 बसें सालाना बनेंगी.

Advertisement
Advertisement