scorecardresearch
 

ममता दीदी ने तीन फुटबॉल क्लबों को दी ईनामी धनराशि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आई-लीग 2014-15 की चैंपियन मोहन बागान के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आई-लीग 2014-15 की चैंपियन मोहन बागान के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की.

मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन को मिला पुरस्कार
मोहन बागान के 125वें साल के जश्न के दौरान आई-लीग में जीत को सम्मानित करते हुए ममता ने ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को भी 50-50 लाख रुपए देने और राज्य फुटबाल संस्था आईएफए के आठ प्रीमियर डिविजन क्लबों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की. नेताजी इंडोर स्टेडियम में भव्य समारोह में लगभग 5000 दर्शकों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन बागान को फ्लडलाइट लगवाने के लिए राज्य की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग से एक करोड़ रुपए अधिक दिए जाएंगे.

फुटबॉल क्लबों पर मेहरबान हुईं ममता
ममता ने कहा, 'फिलहाल मुझे लगता है कि मोहन बागान को अपनी फ्लड लाइट के नवीनीकरण की जरूरत है जिसके लिए मैं एक करोड़ रुपए की घोषणा करती हूं. इसके अलावा शहर के तीन बड़े क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 50-50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि मोहन बागान को पिछले सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एक करोड़ अधिक मिलेंगे. ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग अगर अगले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनके लिए भी ऐसी ही घोषणाएं की जाएंगी.'

Advertisement

दिसंबर में सम्मानित होगा क्लब
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार दिसंबर में एक समारोह में मोहन बागान की टीम को सम्मानित करेगी. ममता ने कहा, 'प्रत्येक साल हम खेल और युवा दिवस क्रमश: 10 और 12 जनवरी को मनाते हैं लेकिन इस बार मोहन बागान टीम को सम्मानित करने के लिए इसे दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि मोहन बागान के 125वें साल का जश्न कम से कम एक साल तक चलना चाहिए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement