scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीजफायर उल्लंघन में आई कमी

अहिर ने भारत द्वारा सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेने के विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि पिछले साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की 228 और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 221 घटनाएं हुई थीं. जबकि इस साल फरवरी तक यह आंकड़ा सिर्फ 22 और 6 तक सीमित रह गया है.

Advertisement
X
भारत में पाकिस्तान करता है सीजफायर का उल्लंघन
भारत में पाकिस्तान करता है सीजफायर का उल्लंघन

सीमावर्ती इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कमी आई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सीजफायर का उल्लंघन कम होने से भारतीय नियंत्रण वाले इलाकों में जनसामान्य और सुरक्षाबलों के हताहत होने की घटनाएं भी कम हुई हैं.

अहिर ने भारत द्वारा सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेने के विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि पिछले साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की 228 और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 221 घटनाएं हुई थीं. जबकि इस साल फरवरी तक यह आंकड़ा सिर्फ 22 और 6 तक सीमित रह गया है.

Advertisement

वहीं इन घटनाओं में स्थानीय नागरिकों के हताहत होने वालों की संख्या साल 2017 में शून्य हो गई जबकि पिछले साल 21 स्थानीय नागरिकों की मौत हुई थी और 157 लोग घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement