scorecardresearch
 

नड्डा बोले- कश्मीर को सभी अधिकार प्राप्त, गुर्जर और बकरवाल के लिए सीटें होंगी आरक्षित

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, लेकिन उन्हें पूर्ण राज्य वाले अधिकार अभी भी प्राप्त हैं. वहां चुनाव भी होंगे और एसटी सीटें गुर्जर और बकरवाल दोनों के लिए घाटी और जम्मू में आरक्षित होंगी.

Advertisement
X
जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

जम्मू और कश्मीर से केंद्र सरकार ने धारा 370 खत्म कर दी है. इसके साथ जम्मू और कश्मीर से लद्दाख अलग कर दिया है. अब लद्दाख और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं, लेकिन जम्मू और कश्मीर की अपनी अलग विधानसभा होगी. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य वाले अधिकार अभी भी प्राप्त हैं.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, लेकिन उन्हें पूर्ण राज्य वाले अधिकार अभी भी प्राप्त हैं. वहां चुनाव भी होंगे और एसटी सीटें गुर्जर और बकरवाल दोनों के लिए घाटी और जम्मू में आरक्षित होंगी.

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कश्मीर मामले को लेकर लगाई गई याचिकाओं पर अहम सुनवाई होगी. इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी और वाइको समेत 8 पीआईएल पर फैसला आने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट कश्मीर घाटी में पाबंदी पर भी निर्णय सुना सकता है.

Advertisement

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और वहां पाबंदी लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका लगाई गई हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है. सोमवार को कश्मीर मामले को लेकर दाखिल 8 पीआईएल पर सुनवाई होना है. इस दौरान शीर्ष अदालत का फैसला आ सकता है.

Advertisement
Advertisement