कर्नाटक भाजपा में छाए राजनीतिक संकट को दूर करने के प्रयासों के तहत वरिष्ठ पार्टी नेता वेंकैय्या नायडू ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि सरकार की 11 अक्तूबर को विश्वास प्रस्ताव की नैया पार लग जाएगी.
18 विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद बी एस येदियुरप्पा सरकार के अल्पमत में आने के बाद पैदा हुए संकट के बीच नायडू ने संवाददाताओं से कहा,‘‘हमें बहुमत साबित करने का विश्वास है.’’ उन्होंने विश्वास जताया कि संकट समाप्त हो जाएगा और असंतुष्ट पार्टी में लौट आएंगे.
नायडू ने यह भी कहा कि असंतुष्ट विधायकों की शिकायतों पर गौर किया जा रहा है और मुद्दे के समाधान के लिए पार्टी सीधे असंतुष्टों से बात कर रह है.
राज्यपाल एच आर भारद्वाज को सीधे पत्र सौंपने वाले विधायकों को उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पार्टी उनके खिलाफ दलबदल कानून लागू कर सकती है.
उन्होंने बताया कि भाजपा अपनी पार्टी के विधायकों को जनता दल एस और कांग्रेस की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए भी रणनीति बना रही है.
गौरतलब है कि छह मंत्रियों समेत 18 विधायकों ने बुधवार को सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था और इस संबंध में राज्यपाल को पत्र भी सौंप दिया था.