scorecardresearch
 

कर्नाटक में भर्ती घोटाले पर मंत्री ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री रामचंद्र गौड़ा ने आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. गौड़ा पर दो सरकारी चिकित्सा कॉलेजों में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितता का आरोप लगा था.

Advertisement
X

कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री रामचंद्र गौड़ा ने आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. गौड़ा पर दो सरकारी चिकित्सा कॉलेजों में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितता का आरोप लगा था.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा था. इसके बाद गौड़ा ने उन्हें देर रात लगभग 12:40 पर अपना त्यागपत्र भेजा. मंत्री उस समय तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रार्थना करने जा रहे थे.

गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया ‘मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मैंने इस्तीफा दे दिया है.’ येदियुरप्पा के आधिकारिक निवास के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की बेटी ने इस्तीफा लिया क्योंकि मुख्यमंत्री चीन यात्रा के लिए निकल चुके थे.

गौड़ा ने बताया कि उन्होंने कल सुबह मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें विवाद के बारे में बताया था. शाम को गौड़ा ने बताया कि जब वह तिरुपति के रास्ते में थे, तब येदियुरप्पा ने उनसे कहा कि वह अपना इस्तीफा भिजवा दें.

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘मैं वापस आ गया और अपना इस्तीफा भेज दिया.’’ हालांकि उन्होंने अपने आगे के कदम के बारे में बताने से इंकार कर दिया. गौड़ा के मुताबिक उनके इस कदम को भर्ती घोटाले में उनकी स्वीकारोक्ति नहीं समझा जाना चाहिए.

गौड़ा ने कहा ‘मैं सिर्फ यही कहूंगा कि भर्ती में कोई अनियमितता नहीं हुई थी. मामला अदालत में है और मैं उसके फैसले का इंतजार कर रहा हूं.’ सरकार को इस मामले में उच्च न्यायालय में अपनी प्रतिक्रिया देनी है, उसके पहले ही गौड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. सरकार ने पिछले सप्ताह इस मामले में एक हलफनामा दायर किया था, जिस पर अदालत ने नाखुशी जाहिर की थी.

मंत्री पर प्रदेश के दो सरकारी कॉलेजों में कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता बरतने के आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement