बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के महासंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कपिल देव को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों से अवगत कराया.
अमित शाह ने कपिल देव से दिल्ली स्थित उनके निवास 39 सुंदर नगर जाकर मुलाकात की. महासंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए सबसे पहले शाह बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड लेकर 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत गुरुग्राम में पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पहुंचे थे.
BJP President Amit Shah met Kapil Dev in Delhi, as part of Shah's 'Sampark for Samarthan' initiative to let people know about the achievements of Central government in past 4 years. pic.twitter.com/BtePBBdr2M
— ANI (@ANI) June 1, 2018
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर बीते सोमवार को समर्थन के लिए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया गया है. पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात कर अमित शाह ने मोदी सरकार की कामयाबियां साझा कीं.
साथ ही 2019 के लिए बीजेपी और मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा. बता दें कि इसके अलावा शाह ने कानून विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी संपर्क अभियान के तहत मुलाकात की.
बीजेपी ने अगले 15 दिनों में देश के एक लाख प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करने की योजना बनाई है. इसे पूरा करने में बीजेपी के 4,000 कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. बीजेपी कार्यकर्ता इसी तरह नामचीन लोगों के घर-घर जा रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं.