scorecardresearch
 

गुजरातः 7 नवंबर से BJP का महासंपर्क अभियान, अमित शाह करेंगे शुरुआत

गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा ने बताया कि 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पार्टी के सीनियर नेता अपने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ हर घर जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. अभियान में राज्य के 50 हजार बूथों को कवर किया जाएगा, जहां आने वाले चुनावों में वोटिंग होगी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल)

गुजरात के चुनावी समर में बीजेपी मंगलवार से गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. पार्टी की कोशिश पूरे राज्य में हर विधानसभा में प्रत्येक वोटर के पास पहुंचने का है. राज्य विधानसभा चुनाव में दिसंबर के पहले पखवाड़े में वोट डाले जाएंगे.

गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा ने बताया कि 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पार्टी के सीनियर नेता अपने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ हर घर जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. अभियान में राज्य के 50 हजार बूथों को कवर किया जाएगा, जहां आने वाले चुनावों में वोटिंग होगी.

जडेजा ने कहा कि व्यापक पैमाने पर चलने वाले इस महासंपर्क अभियान की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने विधानसभा क्षेत्र नरनपुरा से करेंगे.   

उन्होंने कहा, 'इस अभियान के तहत 7 से 12 नवंबर के बीच पार्टी के सीनियर नेता और बूथ लेवल कार्यकर्ता राज्य भर के 50 हजार पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के साथ संपर्क करेंगे. अभियान का मकसद वोटरों को यह बताना है कि बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए क्या किया है.'

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा, इसके तहत 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

जडेजा ने कहा कि महासंपर्क अभियान के तहत पार्टी लोगों के बीच प्रचार सामग्री और छोटी पुस्तिकाएं बांटेगी, जिसमें वोटरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश होगा.   

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य बीजेपी के चीफ जीतू वाघानी समेत गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस संपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे और प्रत्येक विधानसभा के वोटरों के साथ विभिन्न समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.

इसके साथ ही स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमन, वीके सिंह, मनसुख मनडाविया और प्रकाश जावडेकर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भी इस अभियान के तहत गुजरात का दौरा करने का कार्यक्रम है. जडेजा ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्री अपने कार्यक्रम के मुताबिक निर्धारित जगहों पर लोगों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Advertisement