scorecardresearch
 

BJP सांसद ने दिल्ली के LG नजीब जंग को हटाने की मांग की

अक्सर आम आदमी पार्टी की सरकार के निशाने पर रहने वाले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग अब भाजपा सांसद के निशाने पर आ गए हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने कंझावाला में डीएम के दफ्तर में हुई मारपीट मामले में अपने निजी सहायक की गिरफ्तारी के मामले को लेकर एलजी नजीब जंग के खिलाफ मोर्डा खोल दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद के निशाने पर आए LG
बीजेपी सांसद के निशाने पर आए LG

अक्सर आम आदमी पार्टी की सरकार के निशाने पर रहने वाले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग अब भाजपा सांसद के निशाने पर आ गए हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने कंझावाला में डीएम के दफ्तर में हुई मारपीट मामले में अपने निजी सहायक की गिरफ्तारी के मामले को लेकर एलजी नजीब जंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

DM नहीं देते पत्र का जवाब

उदित राज ने कहा, 'इस मामले को सुलझाया जा सकता था. इसके पीछे कोई साजिश है. मैने डीएम को 11 पत्र लिखे थे लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला.' मामले में जांच सही तरीके से नहीं होने का आरोप लगाते हुए उदित राज ने उपायुक्त को हटाने की मांग भी की.

एलजी को बताया सुपर किंग
इसके बाद उदित राज ने इन सबके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. उजित राज ने कहा, 'LG सुपर किंग की व्यवहार कर रहे हैं. उनसे बात करने के लिए मुझे 3-4 दिन तक कोशिश करनी पड़ी तब भी बात नहीं हो सकी. उनका व्यवहार देखिए. गरीबों के मकान तोड़वा देते हैं. ऐसा व्यवहार वे अमीर लोगों के साथ क्यों नहीं करते.'



LG को तुरंत हटाने की मांग

उदित राज ने कहा कि वे इसके खिलाफ विशेषाधिकार समिति के पास शिकायत करेंगे. उन्होंने तुरंत एलजी को हटाने की मांग की.

AAP के निशाने पर भी LG
गौरतलब है कि अधिकारों की टकराहट को लेकर LG नजीब जंग की अक्सर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से टकराहट होती रहती है और आम आदमी पार्टी आरोप लगाती रही है कि एलजी सबकुछ बीजेपी की केंद्र सरकार के इशारों पर कर रही है. लेकिन इस बार एलजी के खिलाफ बीजेपी के सांसद ने ही मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
Advertisement