scorecardresearch
 

केजरीवाल से बोले नजीब जंग, 'हैप्पी बर्थडे टू यू'

उपराज्यपाल नजीब जंग ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया. उपराज्यपाल के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उपराज्यपाल ने फोन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की तथा सुबह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी.’

Advertisement
X
नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल
नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल

उपराज्यपाल नजीब जंग ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया. उपराज्यपाल के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उपराज्यपाल ने फोन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की तथा सुबह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी.’

उन्होंने बताया कि जंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके 47वें जन्मदिवस पर फूलों का गुलदस्ता भी भिजवाया. जंग और केजरीवाल के बीच कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने की अधिसूचना और वरिष्ठ नौकरशाहों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कई बार तीखा टकराव हो चुका है.

इससे पहले रविवार को दिन में प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को ट्विटर के जरिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने भी तुरंत उनका आभार जताते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पर चर्चा के लिए उनसे मिलने की इच्छा जताई.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement