दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग की लड़ाई में अब केंद्र सरकार भी कूदती नजर आ रही है. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने केजरीवाल पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. रिजिजू ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट समुदाय से आने वाली महिला अधिकारी शकुंतला गैमलिन को केजरीवाल सरकार जबरन परेशान कर रही है.
किरण रिजिजू ने कहा कि शकुंतला गैमलिन का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. इसके बावजूद केजरीवाल और नजीब जंग के बीच चल रही प्रशासनिक लड़ाई के कारण उनकी छवि खराब हुई है. इस कारण से नॉर्थ ईस्ट समुदाय के लोगों में नाराजगी है.
आपको बता दें कि नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल सरकार की आपत्तियों के बावजूद दिल्ली की ऊर्जा सचिव शकुंतला गैमलिन को प्रभारी मुख्य सचिव बना दिया है. रविवार दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल ने ऑनिंदो मजूमदार को शकुंतला गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव का आदेश निकालने के चलते हटा दिया था और उनका कामकाज प्रधान सचिव राजेंदर कुमार को सौंप दिया था. लेकिन लगभग एक घंटे बाद ही उप राज्यपाल ने उनसे सलाह न लेने की बात कहकर शकुंतला गैमलिन को भी पद पर बने रहने के निर्देश दिए.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग को तीन पन्नों की चिट्ठी लिखी थी और उन पर असंवैधानिक तरीके से कार्यवाहक मुख्य सचिव की नियुक्ति करने का आरोप लगाया था. इस पर उप-राज्यपाल का कहना था कि नियमों के मुताबिक मुख्य सचिव के पद को 35 घंटे से ज्यादा खाली नहीं रखा जा सकता और इसी कारण जब दिल्ली सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने कार्यवाहक मुख्य सचिव के पद पर वरिष्ठता के हिसाब से शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति कर दी थी.