scorecardresearch
 

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर तुरंत गिरफ्तार हों- पीएल पुनिया

कांग्रेस नेता ने कहा कि रेप पीड़िता पर शिकायत वापस लेने के लिए भारी दबाव डाला जा रहा है. पीड़िता के पिता को जेल में बंद कर दिया गया और वहां पर उनकी हत्या कर दी गई. इसी तरह पीड़िता के चाचा पर दबाव डाला जा रहा है.

Advertisement
X
पीएल पुनिया
पीएल पुनिया

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने रेप के आरोपी उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तार की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक खुद कटघरे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीड़िता पर शिकायत वापस लेने के लिए भारी दबाव डाला जा रहा है. पीड़िता के पिता को जेल में बंद कर दिया गया और वहां पर उनकी हत्या कर दी गई. इसी तरह पीड़िता के चाचा पर दबाव डाला जा रहा है.

पीएल पुनिया ने कहा कि पीड़िता ने  मुख्यमंत्री ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की. उसके बावजूद विधायक की हिम्मत देखिए कि लखनऊ एसएसपी के दफ्तर जाते हैं और कहते हैं कि मैं भगोड़ा नहीं हूं. जिस तरह से जनाक्रोश जगह-जगह से हुआ है, जिससे सरकार की खिली उड़ रही है, उन्हें  बाध्य होकर सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करना  पड़ा.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, आगे देखना होगा कि बीजेपी विधायक कब गिरफ्तार होते हैं. यह दबाव में लिया गया फैसला है. FIR दर्ज करने को तैयार नहीं थे. इतना हंगामा होने के बाद केस दर्ज हुआ. अंदाजा लगा सकते हैं कितने दबाव में बेमन से सरकार ने निर्णय लिया है. मैं समझता हूं कि सरकार पूरी तरह से कटघरे में खड़ी है. योगी सरकार दलित उत्पीड़न रोकने में नाकाम रही है.

ड्रामा है उपवास कार्यक्रम

पुनिया ने बीजेपी के उपवास पर कहा कि यह पूरी दुनिया के सामने है. लाइव टेलीकास्ट हो रहा था, दोनों सदनों को कौन बाधित कर रहे थे. इनके अपने साथी शुरू में टीआरएस, फिर एआईडीएमके ने सदन को बाधित किया.  पूरा सत्र बीत गया. सरकार की तरफ से एक भी मीटिंग विपक्षी दलों के साथ नहीं की गई. सरकार खुद भी गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement