आमतौर पर बीजेपी की पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी कर सुर्खियों में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने किसी दूसरी पार्टी ज्वॉइन करने की संभावनाओं को खारिज किया है. सांसद सिन्हा ने बुधवार को कहा कि बीजेपी उनकी पहली और आखिरी पार्टी है. ऐसे में वह किसी और पार्टी के बारे में सोच भी नहीं सकते.
अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी सम्मान है. उन्होंने बिहार के उन बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर लिया, जो उन्हें पार्टी मामलों की आलोचना करने के कारण पार्टी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने कहा कि वह लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और वही कहते हैं जो पार्टी के हित में है.
हताशा जाहिर कर रहे हैं आरोप लगाने वाले
उन्होंने कहा, 'यह कौन लोग कह रहे हैं, वही लोग जो बिहार विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार हैं. जो खुद बाहर जाने की राह पर हैं, जो अपना
चेहरा दिखाने के लायक नहीं बचे हैं. वे केवल अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं.' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इन नेताओं को पहले अपनी साख पर ध्यान देना चाहिए.