भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसएआर गिलानी के साथ हुए दुर्व्यहार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बचाव किया है. हालांकि पार्टी ने कहा है कि विरोध का तरीका और सख्त हो सकता था.
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा कि पार्टी ने इस प्रदर्शन के बारे में विचार किया है. हमारा मानना है कि विरोध थोड़े सख्त ढ़ंग से होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि देशभक्त छात्रों की भावना की उपेक्षा नहीं की जा सकती.
गौरतलब है कि गुरुवार को गिलानी के खिलाफ प्रदर्शन करते समय एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने उन पर थूक दिया था.