जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं के नामकरण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. मंगलवार को राजगीर में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को हिटलर बताया तो इसके जवाब में बीजेपी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री को दाऊद इब्राहिम का नाम दे दिया.
नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'मोदी के लिए हिटलर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके नीतीश साबित कर रहे हैं कि वो दाऊद इब्राहिम से कम नहीं है जो इंडियन मुजाहिद्दीन पर कुछ भी कहने से बचता है. इसके अलावा इशरत जहां को अपनी बेटी बताता है.'
नीतीश कुमार पर हमला बीजेपी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने भी बोला, 'देश का इतिहास गवाह है कि जब भी कोई राजनीति में हारता है तो विरोधी को फासीवादी और हिटलर बुलाने लगता है. तो क्या नीतीश कुमार ने हार मान ली है.'
जब दाऊद इब्राहिम से तुलना के बारे में नीतीश से पूछा गया तो वे कुछ भी कहने से बचे.
जब नीतीश ने मोदी को कहा था हिटलर
राजगीर में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अवसरवादी पार्टी है. बीजेपी फासिज्म की बात करती है. उसे लोकतंत्र बिल्कुल नहीं पसंद है. उसे हिटलर की नीति और तरीका पसंद है. कहा जा रहा है कि विरोधियों का सफाया करेंगे. नीतीश ने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र हैं जहां विरोधियों के सफाए किए जाने की बात की जा रही है. यह बीजेपी का लोकतंत्र नहीं फासिज्म है.नीतीश ने आज भी दिल्ली में अपने भाषण के दौरान एक एक को साफ किए जाने के जुमले पर तीखी टिप्पणी की.