करीब दो महीने की छुट्टियों से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रह हैं, वहीं अब जवाबी हमले भी शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी के आक्रामक तेवर और 'जोश' पर चुटकी ली है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि वह खुश हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ‘नए जोश’ के साथ वापस आ गए हैं. हालांकि उन्होंने आगाह किया है कि राहुल को अगली छुट्टी पर जाने के लिए गेस्ट की तरह नहीं आना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि राहुल गांधी छुट्टी के बाद नए जोश के साथ वापस आ गए हैं. लोग लंबी छुट्टी पर जाते हैं. वापस आने राहुल अचानक सक्रिय हो गए हैं, इसका मैं स्वागत करता हूं.’ गोयल ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री रोजाना 20 घंटे काम करते हैं. दूसरे नेताओं को भी ऐसे ही काम करना चाहिए. साथ ही अगली छुट्टी पर जाने के लिए गेस्ट की तरह भारत नहीं आना चाहिए.’
किसानों के बीच पैठ बना रहे हैं राहुल!
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष लगभग 2 महीने के लिए छुट्टी पर चले गए थे. इस दौरान किसी को भी पता नहीं चला कि राहुल कहां हैं. बाद में खबर मिली कि राहुल बैंकॉक के लौटे हैं. भारत लौटने के बाद से ही राहुल ने लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा और किसानों के बीच पैठ बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं. किसानों के हमदर्द बनकर राहुल ने विदर्भ में पदयात्रा की और अब 12 मई को तेलंगाना में भी पदयात्रा करेंगे.
- इनपुट भाषा से