बात बाइक की हो तो इसके दीवानों को कीमत से फर्क नहीं पड़ता. इसका उदाहरण है 1951 की विंसेट बाइक. एक नीलामी में ये बाइक 6 करोड़ रुपए में बिकी है.
बाइक को लास वेगास में चल रहे बोनहम्स ऑक्शन में एक व्यक्ति ने 9,29,000 डॉलर (तकरीबन 6 करोड़ रुपए) में खरीदा. ये 1951 की विंसेट ब्लैक लाइटनिंग बाइक है.
इस नीलामी के बाद ये दुनिया में नीलाम होने वाली सबसे महंगी बाइक बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2015 में बना था. जब 1915 की साइक्लोन (जिसे एक बार एक्टर स्टीव मेकक्वीन ने भी चलाया था) बाइक 7,75,000 डॉलर (तकरीबन 4.9 करोड़ रुपए) में बिकी थी.
गौरतलब है कि विंसेट ब्लैक लाइटिंग के केवल 31 मॉडल बनाए गए थे. जो बाइक बिकी है उस मॉडल के मालिक थे रेसर जैक एहरेट, जिन्होंने 228 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इसे चलाकर रिकॉर्ड भी बनाया था.बता दें कि विंसेट ब्लैक लाइटनिंग बाइक का दुनिया भर में क्रेज रहा है. इसे मोटरसाइकिल इतिहास में दुर्लभ माना जाता रहा है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस बाइक को किसने खरीदा है.