scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board BSEB 10th Results 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार, ऐसे चेक करें रिजल्ट

aajtak.in | 20 मई 2020, 5:47 PM IST

Bihar Board BSEB 10th Results 2020: बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन स्टूडेंट्स का यह इंतजार अब जल्दी ही खत्म होने वाला है. दरअसल, बिहार बोर्ड (BSEB) के 10वीं के एग्जाम के नतीजे 20-21 मई 2020 को आ सकते हैं. ऐसे में बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स की धड़कनें तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां कई स्टूडेंट्स को परीक्षा में अच्छे नंबर आने की उम्मीद है तो वहीं लिए कुछ छात्र रिजल्ट को लेकर टेंशन में हैं. आइए जानते हैं बिहार बोर्ड से जुड़ी खबरें और रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी...

 

6:18 PM (5 वर्ष पहले)

रिजल्ट चेक करने के लिए पहले ही रखें ये तैयारी

Posted by :- Sana Zaidi
रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए पहले ही रोल नंबर (10th Roll Number) और कोड (10th Code) अपने पास रखें. जिससे रिजल्ट देखते वक्त आपको रोल नंबर ना ढूंढना पड़े.
3:58 PM (5 वर्ष पहले)

Bihar Board: रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स..

Posted by :- Sana Zaidi
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2-"BSEB 10th Result 2020, Bihar Board result 2020" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें .

स्टेप 4- अब सबमिट कर लें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
Advertisement
2:38 PM (5 वर्ष पहले)

Bihar Board: पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छा रहा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi
इस साल बिहार की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं थीं. इसमें से 80.44 छात्रों को सफलता मिली. जबकि पिछले साल 79.76 छात्रों को कामयाबी मिली थी.
2:29 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड: पहले ही आ चुका है 12वीं का रिजल्ट, 80.44 स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Sana Zaidi
बिहार बोर्ड का 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को जारी किया गया था. बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे. 2019-20 सत्र में बिहार बोर्ड में 12वीं का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बिहार बोर्ड ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया था और रिजल्ट जारी करने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी.
1:20 PM (5 वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi

-Biharboardonline.bihar.gov.in

-Bsebresult.online

-Biharboard.online

-biharboard.ac.in
1:06 PM (5 वर्ष पहले)
12:56 PM (5 वर्ष पहले)

कॉपी चेकिंग का काम पिछले हफ्ते हो चुका है पूरा

Posted by :- Sana Zaidi
बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए कॉपियों की जांच का काम पिछले सप्ताह पूरा हो गया था. अब बोर्ड मैट्रिक के टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू आज यानी मंगलवार को पूरा होने के बाद 20 मई को पर‍िणाम सामने आ सकता है.
Advertisement
12:52 PM (5 वर्ष पहले)

BSEB 10th Results: पिछले साल 83.73% रहा था रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi
पिछले साल बिहार बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.73 प्रतिशत रहा था. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजे इस बार 20 मई को जारी हो सकते हैं, ऐसे में सबकी नजरें टिकी रिजल्ट पर टिकी हैं.
12:49 PM (5 वर्ष पहले)

Bihar board: 24 फरवरी को खत्म हुए थे 10वीं के एग्जाम

Posted by :- Sana Zaidi
शैक्षणिक सत्र 2019-20 के बिहार कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र बैठे थे. बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी से 24 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की थी.
Advertisement
Advertisement