देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ दिन भर की खबरों का लाइव अपडेशन.
11:57 PM गुजरात: द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों का जमावड़ा
11:56 PM मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं की भीड़
11:42 PM दिल्ली: ISCKON मंदिर में 1008 व्यंजनों का लगेगा भोग
11:29 PM दिल्ली के फ्लाईओवरों पर होंगे #MyDilliStory के 40 बेहतरीन ट्वीट्स
11:12 PM जन्माष्टमी के मौके पर बिड़ला मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
11:05 PM
बेहतर, खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों पर रिपोर्ट जारी करेगा विश्व बैंक
अगले 10 दिनों के अंदर वर्ल्ड बैंक भारत के बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले
राज्यों पर रिपोर्ट जारी करेगा.
10:51 PM दिल्ली: 19 साल के दो लड़के गिरफ्तार, चोरी के 10 मामलों में आरोपी
दिल्ली के केशवपुरम और सुभाष
प्लेस के 10 घरों में चोरी करने के आरोप में 19 साल के दो लड़के गिरफ्तार.
10:46 PM दिल्ली: नोरफिन के लाखों इंजेक्शन जब्त, दो गिरफ्तार
10:27 PM पटेल आरक्षण: हार्दिक पटेल ने सरकार को दिया हफ्तेभर का अल्टीमेटम
हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर सरकार ने
उनकी मांगें नहीं मानी तो हफ्तेभर बाद वो रैली करेंगे.
10:25 PM हार्दिक पटेल ने कल होने वाला दांडी मार्च रद्द किया
10:20 PM
पाकिस्तान: चरमपंथियों के खिलाफ अभियान में 260 सुरक्षाकर्मी शहीद
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में चरमपंथियों के खिलाफ अभियान की शुरूआत से
अभी तक आतंकवादियों तथा अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ों में 260 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. सिंध पुलिस के सहायक महानिरीक्षक, मुश्ताक महार ने यह
जानकारी देते हुए कहा कि शहर में आतंकवादियों के कुछ स्लीपर सेल अभी भी सक्रिय हैं.
10:19 PM कराची में अभी भी सक्रिय हैं आतंकवादी स्लीपर सेल: पुलिस
10:12 PM इलाहाबाद: केपी कॉलेज के पास डॉ. बंसल पर बम से हमला
इलाहाबाद में केपी कॉलेज के पास डॉ. बंसल पर बम से
हमला. हादसे में बाल बाल बचे डॉक्टर. जांच में जुटी पुलिस
10:07 PM दिल्ली: रोहिणी के एक घर में सिलिंडर फटा, कई घायल
10:05 PM हामिद अंसारी ने ऊर्दू कवि मुजतर खैराबादी की कविताओं का संग्रह लॉन्च किया
10:03 PM बीकानेर: मोटर पार्ट्स की दुकान में भीषण आग,
एयरफोर्स की टीम को मौके पर बुलाया
घटनास्थल पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं.
09:55 PM जन्माष्टमी पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज
चौहान के आवास पर समारोह
MP CM Shivraj Singh Chouhan
celebrates Krishna Janmashtami at his residence pic.twitter.com/PbnE3MgIKs
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
09:53
PM दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम, ISCKON में श्रद्धालुओं की भीड़
Krishna Janmashtami Celebrations: Throngs of people offer prayers at Iskcon Temple of Delhi pic.twitter.com/RUT8RLXKMz
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
09:47
PM गुजरात के नवसारी और सूरत में धारा 144 लागू
We reject
permission to take out the 'reverse Dandi march': Remya Mohan, Navsari district Collector pic.twitter.com/4wzdXE4S7C
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
09:42 PM हार्दिक पटेल को नहीं दी गई 'रिवर्स' दांडी मार्च की इजाजत
09:37 PM सरकार ने कहा कल शाम तक ठीक कर देंगे VRS का मसलाः सतबीर सिंह
09:27 PM पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल शंकर रॉय चौधरी ने OROP का स्वागत किया.
सरकार की और से OROP लागू किए जाने पर पूर्व
सेनाध्यक्ष जनरल शंकर रॉय चौधरी ने खुशी जाहिर की है और सरकार के इस फैसले को 'बड़ा कदम' बताया है.
09:17 PM हमें लिखित आदेश का इंतजार
करने की आदत नहीं: सतबीर सिंह
OROP पर सरकार की ओर लिखित आदेश जारी होने के सवाल पर जनरल (रि) सतबीर सिंह ने कहा, 'हम सैनिकों को
लिखित आदेश के इंतजार की आदत नहीं. सरहद पर हम सीनियर के बोलने भर से अटैक कर देते हैं.' उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के दिए आश्वासन पर उन्हें यकीन
है.
09:15 PM असम: बाढ़ के चलते कुल 37 लोगों की मौत, 21 जिले प्रभावित
09:10 PM कोलकाता: शीना हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी संभव, हिरासत में लिया गया गार्ड
08:50 PM बेंगलुरु: OROP लागू होने पर पूर्व सैनिकों ने मनाया जश्न
Ex Servicemen celebrate on #OROP announcement, in Bengaluru. pic.twitter.com/JXWT6Wp4qP
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
08:45
PM OROP पर पूर्व सैनिकों की मांग तर्कसंगत है: लालू प्रसाद
Demands
of Ex servicemen are justified: Lalu Prasad Yadav #OROP pic.twitter.com/NmF9ozQjGZ
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
08:42
PM राज्यवर्धन सिंह के साथ मनोहर पर्रिकर अपने आवास से निकले
Rajyavardhan Singh Rathore and Defence Minister Manohar Parrikar leave from the latter's residence. pic.twitter.com/3maN7VsAoy
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
08:40 PM जासूसी खुलेआम नहीं होती, अपनी ही बात का खंडन कर रहे उमर: निर्मल सिंह
08:37 PM सरकार क्यों उमर अब्दुल्ला की जासूसी करेगी?:
निर्मल सिंह
Omar ji tweets everyday.Maybe yesterday he did not
had any issue,so he decided to do this:Nirmal Singh,J&K Deputy CM pic.twitter.com/vNQ32alQWO
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
08:24
PM OROP लागू होने से पूरे राजस्थान में खुशी की लहर: वसुंधरा
Want to
congratulate PM, its a bold step. He has fulfilled his promise: Vasundhara Raje, R'than CM #OROP pic.twitter.com/Ekfe400Oj7
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
08:22 PM कोर ग्रुप से मीटिंग के बाद विरोध प्रदर्शन पर कल लेंगे फैसला: सतबीर सिंह
08:20 PM रक्षा मंत्री ने माना कि सेना में VRS नहीं होता: सतबीर
सिंह
After this clarification we are
satisfied: Satbir Singh after meeting Def Min pic.twitter.com/LqJ3RjkNcI
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
08:15 PM OROP पर रक्षा मंत्री के साथ पूर्व सैनिकों की बैठक खत्म
08:10 PM हताशा में सीजफायर तोड़ रहा है पाकिस्तान: निर्मल
सिंह
Pakistan in its desperation is doing this (ceasefire violations)
: Nirmal Singh,J&K Deputy CM pic.twitter.com/CKEzhGGHOI
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
07:57
PM IAF छोड़ निजी एयरलाइन ज्वॉइन करने वालों को OROP का लाभ जायज है?: लेखी
Man who voluntarily quits Airforce to join pvt airlines, will you give him that benefit?: Meenakshi Lekhi, BJP #OROP pic.twitter.com/021nEYT6uH
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
07:54
PM इन आठ नेताओं पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का अनुरोध-
दिल्ली के सीएम अरविंद केंजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यटन मंत्री कपिल
मिश्रा, पूर्व मंत्री राखी बिड़लान, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी सांसद विजय योयल, परवेश वर्मा और कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा पर चल रहे कुल 35 मामलों को वापस
लेने की सिफारिश की गई है.
07:50 PM बीजेपी, कांग्रेस, 'आप' के 8 नेताओं के खिलाफ केस वापस लेने की सिफारिश
दिल्ली के अभियोजन निदेशालय के अध्यक्ष पंकज संघी,
गृह सचिव एसएन सहाय, विधि सचिव आर किरणनाथ और दिल्ली पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की हाई लेवल कमिटी ने कुल 50 मामलों को पर सोच विचार
किया. फिर इनमें से 35 मामलों को वापस लिए जाने की सिफारिश की गई.
07:37 PM नागपुर: जन्माष्टमी के जुलूस में तलवार लेकर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता
Nagpur: Bajrang Dal's procession on Krishna Janamasthmi, participants brandish swords as part of the
celebrations pic.twitter.com/9DTg7DQ540
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
07:29
PM निष्पक्ष,पारदर्शी आर्थिक नीतियों से क्रोनी कैपिटलिज्म जड़ से मिटा: राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में कहा, 'निष्पक्ष और पारदर्शी आर्थिक
नीतियों से साठगांठ वाली पूंजीवाद व्यवस्था (क्रोनी कैपिटलिज्म) को हमने जड़ से मिटा दिया.'
07:21 PM OROP पर सरकार के फैसले से खुश हूं: मीनाक्षी लेखी
I am really happy and pleased with this decision :Meenakshi Lekhi, BJP #OROP pic.twitter.com/TDgRTGk61i
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
07:16 PM नरेंद्र मोदी के सत्ता में आते ही हमारे 'बुरे दिन' शुरू: कर्नल पुष्पेंद्र
07:11 PM वादा पूरा नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ें, घर जाएं: कर्नल पुष्पेंद्र
07:08 PM मोदी पहले बोलते कि VRS नहीं देंगे तो उनको पीएम नहीं बनाते: कर्नल पुष्पेंद्र
NDA ne gaddaari kari humare sath; agar hume PM bolte ki VRS nahi denge to hum unko PM nahi banate:
Col. Pushpendra pic.twitter.com/4pdMWGeLYg
— ANI
(@ANI_news) September 5, 2015
06:55
PM #HallaBol OROP पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और पूर्व सैनिकों की मीटिंग थोड़ी देर में
पूर्व सैनिकों ने मांगा था वक्त. पूर्व सैनिकों की ओर से मौजूद
होंगे जनरल (रि) सतबीर सिंह.
06:52 PM #HallaBol हमने सैनिकों की उम्मीद से ज्यादा किया, पीएम के दिल में बसते हैं जवान: शाहनवाज
06:48 PM #HallaBol इंदिरा गांधी की नाइंसाफी को नरेंद्र मोदी ने इंसाफ में बदला: शाहनवाज
06:45 PM 70% सैनिक सर्विस
पूरी होने से पहले रिटायर होते हैं, उनका क्या?: मेजर सिंह
70%
servicemen retire voluntarily, what will happen to them? No promise has been fulfilled: Havaldar Major Singh pic.twitter.com/lnNYIb91Hc
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
06:43 PM #HallaBol प्री-मैच्योर रिटायरमेंट और वीआरएस में कोई तुलना नहीं: अशोक मेहता
06:39 PM #HallaBol नौकरशाहों ने हमेशा पूर्व सैनिकों को नीचा दिखाने की कोशिश की है: वीके गांधी
06:32 PM जारी रहेगा विरोध, 12 सितंबर को करेंगे रैली: हवलदार मेजर सिंह
06:30
PM हमें अभी भविष्य की रणनीति तैयार करनी है: सतबीर सिंह
We are yet to decide our future course of action: Satbir Singh on #OROP pic.twitter.com/VD6LlT0XCD
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
06:27
PM #HallaBol जबतक सारी मांगें पूरी नहीं होंगी, भूख हड़ताल जारी रहेगी: सतबीर सिंह
Only implementation and the date it begins on is agreeable to us, nothing else: Satbir Singh on #OROP pic.twitter.com/jnZ7wZWvEk
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
06:24 PM #HallaBol OROP पर अभी तक मौन क्यों हैं 'ग्रेट कम्यूनिकेटर' मोदी: सतबीर सिंह
06:20 PM #HallaBol OROP पर हमने दबाव नहीं डाला, अर्जी की: सतबीर सिंह
06:17 PM #HallaBol अच्छे से सुलझाया जा सकता था OROP का मुद्दा: अशोक मेहता
मेजर जनरल (रि)
अशोक मेहता ने कहा कि OROP का मुद्दा अच्छे से सुलझाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसपर एकतरफा फैसला लिया है.
06:12 PM
#HallaBol BSF जवानों को भी OROP में शामिल करे सरकार: पीके मिश्रा
बीएसएफ के पूर्व डीजी पीके मिश्रा ने कहा कि सेना की तरह बीएसएफ के जवानों
को भी वन रैंक वन पेंशन की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए.
06:07 PM मणिपुर: दो आतंकी ढेर, मोरेह में ऑपरेशन जारी
मारे गए आतंकवादियों
की शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है.
05:56 PM जब इंसानियत मरती है, तब बुद्ध का जन्म होता है: पीएम मोदी
बोधगया मंदिर में पीएम मोदी ने
गुजराती में लिखा संदेश, 'जब इंसानियत मरती है, तब बुद्ध का जन्म होता है'
05:51 PM संकटग्रस्त विश्व को बोधगया ने सुख, शांति का मंत्र दिया:
पीएम मोदी
महाबोधी सोसाइटी ऑफ इंडिया के विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, 'संकटग्रस्त विश्व को सुख, शांति और समृद्धि का मंत्र इस
पवित्र भूमि ने दिया. इसे प्रणाम.'
05:33 PM अपनी जिम्मेदारी निभाई नहीं, अब हमारी आलोचना कर रही कांग्रेस: वेंकैया
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू
ने कहा कि पिछले 10 सालों में कांग्रेस ने सत्ता में रहते अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, अब नरेंद्र मोदी सरकार आलोचना कर रही है.
05:28 PM OROP
लागू होने पर पीएम मोदी सभी तारीफों के हकदार: वेंकैया
Issue of #OROP has finally been
resolved. PM Narendra Modi deserves all the compliments for the same: Venkaiah Naidu pic.twitter.com/7ssuHJgXe6
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
05:20
PM उत्तर प्रदेश: 6 महीने तक टले पंचायत चुनाव
आरक्षण की लिस्ट पूरी नहीं होने की वजह से उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव छह महीने तक के लिए
टाल दिए गए हैं.
05:15 PM हम पूर्व सैनिकों से धरना खत्म करने की अपील करते हैं: राव इंद्रजीत सिंह
रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पूर्व
सैनिकों से धरना खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'हमने एक आयोग बनाया है. कोई कमी रह गई होगी तो उसको दूर किया जाएगा.'
05:08 PM
कांग्रेस ने 500 करोड़ देकर जवानों का मजाक उड़ाया था: अमित शाह
अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, 'अंतिम घड़ी में कांग्रेस ने OROP के लिए दिए थे
500 करोड़, उड़ाया जवानों का मजाक'
04:53 PM OROP लागू होने पर सभी जवानों को बधाई: अमित शाह
04:44 PM OROP पर
धोखा हुआ, सरकार की कमेटी में पूर्व सैनिक हों: शंकर प्रसाद
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) शंकर प्रसाद ने कहा कि OROP पर पूर्व सैनिकों के साथ धोखा हुआ
है. उन्होंने अपील की है कि मुद्दे पर सरकार जो कमेटी बनाएगी उसमें पूर्व सैनिक भी होने चाहिए.
04:32 PM लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) शंकर प्रसाद ने कहा, 'पूर्व सैनिकों के मसले पर राजनीति ना हो'
04:27 PM UPA सरकार ने 10 साल में पूर्व सैनिकों की पेंशन तीन गुना बढ़ाई:
एंटनी
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि किसी भी सरकार ने पूर्व सैनिकों का पेंशन इतने बड़े पैमाने पर नहीं बढ़ाया जितना UPA सरकार के कार्यकाल के
दौरान बढ़ा.
04:22 PM UPA ने अप्रैल से 'वन रैंक वन पेंशन' का प्रस्ताव रखा था: एंटनी
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जुलाई 2014 से
'वन रैंक वन पेंशन' लागू किया है.
04:18 PM OROP पर सरकार का फैसला निराशाजनक: एके एंटनी
Today's announcement on #OROP by Defence Min is totally disappointing: AK Antony, Former Defence
Minister pic.twitter.com/2kxMi6AnVI
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
04:14
PM दिल्ली: 108 पेटी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 108 पेटी शराब जब्त. बहादुरगढ़ से खोड़ा ले जाने की थी तैयारी. दो
गिरफ्तार
03:54 PM शीना मर्डर केसः इंद्राणी, संजीव, ड्राइवर की रिमांड 7 सितंबर तक बढ़ी
03:26 PM OROP: पूर्व सैनिक सतबीर सिंह ने कहा- सरकार ने हमारा 1 प्वाइंट माना, 6 नहीं माना
03:20 PM पूर्व सैनिक सतबीर सिंह ने कहा- OROP मोटे तौर पर मंजूर
03:12 PM OROP: रक्षामंत्री ने कहा- हर 5 साल पर पेंशन की समीक्षा होगी
03:07 PM रक्षामंत्री ने पूर्व सैनिकों के लिए
OROP का ऐलान किया
Govt has decided to implement #OROP: Defence Minister pic.twitter.com/x5pbGIWMuk
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
03:04 PM OROP पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
02:30 PM कर्नाटक: बेलागावी में पुलिस ने महिला को सरेआम लाठियों से
पीटा
Polices manhandles woman in Belagavi (Karnataka)
(04.09.2015) pic.twitter.com/uhxVzMExYQ
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
02:26
PM OROP पर रक्षामंत्री 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस: मीनाक्षी लेखी
At 3 pm
our Defence Minister will hold a conference on #OROP: Meenakshi Lekhi pic.twitter.com/K0j5vi6s0N
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
01:50 PM महिला ने दिल्ली पुलिस की वैन में दिया बच्ची को जन्म
01:40 PM सरकार ने OROP पर पूर्व सैनिकों की ज्यादातर मांगें मानी: सतबीर सिंह
01:05 PM अमित शाह से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
12:35 PM बोधगया: महाबोधि मंदिर में घुसने की कोशिश
कर रहा युवक हिरासत में लिया गया
बोधगया के महाबोधि मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक उसी समय अंदर
दाखिल होना चाह रहा था, जब PM मोदी मंदिर परिसर में ही मौजूद थे. पुलिस ने युवक के पास से शराब की बोतल बरामद की है.
12:31 PM शीना मर्डर केस: इंद्राणी को रुटीन चेकअप के लिए मुंबई के भाभा अस्पताल लाया गया
12:26 PM असम के 9 कांग्रेसी विधायक BJP में हो सकते हैं
शामिल
असम के 9 कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. ये सभी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Rebel Congress MLAs from Assam at BJP chief Amit Shah's residence pic.twitter.com/qj2sFlKlFS
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
12:11
PM बुद्ध और कृष्ण ने दुनिया को समानता का संदेश दिया: PM मोदी
Buddha was a great preacher of equality, I would personally call India, 'Buddhist India'-PM Modi pic.twitter.com/4wmSfJang3
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
12:06
PM बुद्ध और कृष्ण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है: PM मोदी
Lord
Krishna and Gautam Buddha were two great teachers, both gave importance to principles-PM Modi
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
We are meeting in Bodhgaya, a land that has distinctive place in history of mankind-PM Modi pic.twitter.com/3R41AdiC9d
— ANI (@ANI_news) September 5, 2015
12:04 PM बोधगया: हिंदू-बौद्ध सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन शुरू
11:47 AM शीना मर्डर केस: संजीव खन्ना मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचे
11:28 AM जम्मू: पुंछ में पाकिस्तान की
ओर से गोलीबारी, 1 जवान जख्मी
पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू में पुंछ के हमीरपुर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में 1
जवान जख्मी हो गया. पाकिस्तान ने शनिवार सुबह 7.45 बजे रिहायशी इलाके की ओर फायरिंग शुरू की.
11:21 AM बोधगया: PM मोदी बोधिवृक्ष के नीचे लगा रहे हैं ध्यान
11:15 AM लता मंगेशकर ने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के देहांत पर दुख जताया
Sangeetkar Aadesh Shrivastava ji ke swargwas ki khabar sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti de.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 5, 2015
11:10 AM बोधगया: महाबोधि मंदिर पहुंचे PM मोदी
11:05 AM OROP: 11:30 बजे रक्षा मंत्री से मिलेंगे पूर्व सैनिक
11:02 AM वन रैंक वन पेंशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं पूर्व सैनिक
10:50 AM अफगानिस्तान में हिंदूकुश क्षेत्र में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप
10:36 AM CM जयललिता ने कावेरी जल विवाद को लेकर PM मोदी को लिखी चिट्ठी
10:30 AM शीना मर्डर केस: संजीव खन्ना के रिश्तेदार मुंबई के बांद्रा कोर्ट पहुंचे
10:25 AM छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने अगवा किए गए कॉन्स्टेबल की हत्या की
नक्सलियों ने सुकमा के
पोलमपल्ली से 5 दिन पहले अगवा किए गए कॉन्स्टेबल की हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंका.
09:40 AM बीकानेर में संथारा पर बैठी
महिला ने त्यागे प्राण
राजस्थान के बीकानेर में संथारा पर बैठी एक महिला ने प्राण त्याग दिए. बदनी देवी नाम की महिला पिछले 50 दिनों से संथारे पर थी.
09:18 AM पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग को लेकर UN में लगाई गुहार
पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग को लेकर UN में गुहार लगाई है.
पाकिस्तान का दावा है कि भारत की ओर से फायरिंग में उसके नागरिक हताहत हो रहे हैं.
09:05 AM OROP का ऐलान आज, रक्षामंत्री 3 बजे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
08:03 AM बोधगया के दौरे से खुद को कृतार्थ महसूस करता हूं: PM मोदी
I consider myself blessed to be visiting Bodh Gaya. After Pandit Nehru, this is the 1st time a PM will visit Bodh Gaya.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2015
07:58
AM PM मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
सभी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व हम सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाये । pic.twitter.com/r6gfhTfaqq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2015
07:52 AM दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की बात जांच में झूठी निकली
07:40 AM बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर जताया आदेश की मौत पर
अफसोस
बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर जताया आदेश की मौत पर अफसोस.
Sad.. Very Sad News- RIP Aadesh Shrivastava - will always remember you for your music, big smile & a warm hug.
—
Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 4, 2015
A warrior who always hit d right note!! Thank u 4 gracing our lives n filling it with
warmth n amazing music!! God speed #AadeshShrivastava
— sushmita sen (@thesushmitasen) September 4, 2015
Rip @iamaadesh . We will miss you so so very much pic.twitter.com/OOLS0eroiz
— Suchitra (@suchitrak) September
5, 2015
07:40
AM अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर जताया आदेश श्रीवास्तव की मौत पर दुख
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर जताया संगीतकार आदेश श्रीवास्तव
की मौत पर दुख
Just read that our friend aadesh shrivastava passed
away.feeling so shattered.may God bless his soul and give strength to bear this lossRIP
— Manoj Bajpayee (@BajpayeeManoj) September 5, 2015
07:25
AM दिल्ली एयरपोर्ट को मिली 3 फ्लाइट में बम की धमकी
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कॉल करने वाले ने दी जेट एयरवेज, केथे पेसेफिक और स्विस एयर
फ्लाइट में बम की जानकारी.
07:10 AM शीना मर्डर केस: आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज
07:03 AM दिल्ली: मोती बाग फ्लाईओवर के
पास डीटीसी बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
दिल्ली में मोती बाग फ्लाईओवर के पास डीटीसी बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की
मौत.
DTC bus rams into a bike killing 2, near Moti Bagh flyover in Delhi.
pic.twitter.com/lZ9Fov4TO9
— ANI (@ANI_news) September 4, 2015
DTC bus rams into a bike killing 2, near Moti Bagh flyover in Delhi. pic.twitter.com/j3qURgAMga
— ANI (@ANI_news) September 4, 2015
06:30
AM कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर के मंदिरों में खास तैयारी
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर के मंदिरों में खास तैयारी, दिल्ली के इस्कॉन टेंपल में
कान्हा को चढ़ेगा 108 किलो का केक, 1008 व्यंजनों से तैयार होगा प्रसाद.
06:14 AM नोएडा: यूपी ATS ने 11 लाख 70 हजार की फेक करेंसी के साथ
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी ATS ने 11 लाख 70 हजार की फेक करेंसी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पाकिस्तान में तैयार जाली नोट को खपाने का आरोप.
06:00 AM दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस के साथ बाइकसवार ने की छेड़छाड़
दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस के
साथ छेड़खानी, बहन के साथ गुरुद्वारे से घर जाते वक्त मंडावली के पास बाइक सवार युवक ने की बदसलूकी.
HC का ऐतिहासिक फैसला, नौसेना की महिला अफसरों को मिलेगा स्थायी कमीशन
आज बोधगया जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली से बोले बस्सी, 'बेकार नहीं गई निर्भया की शहादत, जल्द फोन से दर्ज होंगे FIR'
ओडिशा ने व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर अब्दुल कलाम द्वीप किया
04:49 AM दिल्ली सरकार ने राजधानी में मुफ्त एंबुलेंस सेवा के लिए विपरो से मिलाया हाथ
04:34 AM रविवार को दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
अफगान सरकार, तालिबान के बीच वार्ता बहाल कराएंगे अजीज
04:01 AM संगीतकार विशाल ददलानी ने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की मौत पर जताया
अफसोस
संगीतकार विशाल ददलानी ने ट्वीट कर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की मौत पर जताया अफसोस.
Saddened to hear of the untimely demise of Aadesh Shrivastava. Condolences to his family, and may they
find the strength to bear this loss.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) September 4, 2015
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर
03:30 AM 11 सितंबर को मोहाली में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र सरकार का विवादास्पद फरमान, सरकार के खिलाफ टिप्पणी देशद्रोह
जुलाई, 2014 से लागू होगा वन रैंक वन पेंशन, आज हो सकता है ऐलान
मासूम से नाबालिग बच्चों ने किया कुकर्म
नेपाल: हिंसा में पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक की मौत
नन्हें आयलान को दफन किया गया, यूरोप में शरणार्थी मुद्दे को लेकर विवाद
02:26 AM फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने आदेश श्रीवास्तव की मौत पर जताया खेद
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट
कर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की मौत पर जताया दुख.
Terrible. Terrible. Terrible
News. Too young to Go Aadesh Shrivastava.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 4, 2015
01:49
AM आदेश श्रीवास्तव का 12.30 बजे मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का 12.30 बजे मुंबई के ओशिवारा
शमशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार.
01:35 AM मुंबई: संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
संगीतकार
आदेश श्रीवास्तव का निधन, कैंसर से पीड़ित थे. 51 साल के थे आदेश. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे आदेश.
12:44 AM शहीद
का उत्तराखंड में अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए हाल ही में शहीद हुए जवान शिशिर मल्ल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया.
शिशिर बारामूला में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान में शहीद हुए थे. उनका अंतिम संस्कार करने से पहले यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया
गया.
12:30 AM बेटे ने मां की चाकू घोंपकर हत्या की
उत्तर पश्चिम दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में 60 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने
कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. महिला ने लड़ाई में बीचबचाव करने की कोशिश की थी. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.
12:27 AM नोएडा: 11 लाख के नकली नोट के साथ ATS ने दो को पकड़ा
12:23 AM बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी आग
कांदीवली यार्ड में खड़ी
ट्रेन में लगी आग. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां रवाना
12:10 AM असम में बाढ़ से अभी तक 36 लोगों की मौत
12:09 AM शीना हत्याकांड: आज UK लौट जाएगी इंद्राणी की बेटी विधि
12:08 AM आज हो सकता है 'वन रैंक वन पेंशन' का ऐलान
12:07 AM बिहार: पीएम मोदी का बोध गया दौरा आज