scorecardresearch
 

5 अप्रैल 2015: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में 5 अप्रैल 2015 को क्या रही बढ़ी खबर, यहां पढ़ें-

Advertisement
X
lalu prasad
lalu prasad

03:40PM आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू ने विलय पर लगाई मुहर
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू ने विलय पर लगाई मुहर, पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विलय महज औपचारिकता है. लालू ने कहा की एक झंडा एक निशान वक्त की जरूरत है ऐसे में विलय तय है.

02:51PM तमिलनाडुः पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति और चीफ इंजीनियर सेंथिल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत
तमिलनाडुः नेल्लाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति और चीफ इंजीनियर सेंथिल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.

02:11PM नागपुर सेंट्रल जेल से 7 मोबाइल फोन बरामद, शनिवार को 26 मोबाइल फोन बरामद हुए थे
नागपुर सेंट्रल जेल से 7 मोबाइल फोन बरामद, शनिवार को 26 मोबाइल फोन बरामद हुए थे.

02:05PM आईबी ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी
आईबी ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी, खुफिया एजेंसी ने फिदायीन हमले की भी आशंका जताई.

Advertisement

01:49PM दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर आईबी का अलर्ट
दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर आईबी का अलर्ट

01:35PM अगर हमारे साथी 14 तारीख को कहीं मिल रहे हैं, तो इस पर पार्टी को विचार करना चाहिएः कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अगर हमारे साथी 14 तारीख को कहीं मिल रहे हैं, तो इस पर पार्टी को विचार करना चाहिए. मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

12:56PM देश के विकास के लिए मिलकर काम करेंः मोहन भागवत
दिल्लीः RSS के कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत, देश के विकास के लिए मिलकर काम करें.

12:53PM संघ को कुछ पाना नहीं, सिर्फ सेवा करनी है, सबको साथ लेकर चलना होगाः भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ को कुछ पाना नहीं है, सिर्फ सेवा करनी है, सबको साथ लेकर चलना होगा.

12:18PM यूपी सरकार वादे पूरे करने में असफलः मायावती
मायावती का यूपी सरकार पर हमला, अखिलेश सरकार वादे पूरे करने में असफल, क्राइम प्रदेश बन गया है उत्तर प्रदेश. 

 

12:12PM महाराष्ट्रः औरंगाबाद में सड़क हादसे में 6 की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार घायल हुए हैं.

 

Advertisement

11:41AM राजस्थानः जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

 

11:35PM महाराष्ट्रः औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 2 किसानों ने की आत्महत्या
महाराष्ट्रः औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 2 किसानों ने की आत्महत्या

11:25AM ट्रिब्यूनल की समीक्षा होनी चाहिएः PM मोदी

11:22PM 1700 कानून खत्म करने हैं: पीएम मोदी

11:21AM बारामती जिले के दौड़ तहसील के नानगांव में दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला
बारामती जिले के दौड़ तहसील के नानगांव में दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, गांव के मेले में दो गुटों शुरू हुआ था झगड़ा, नानगांव में तनाव की स्थिति.

11:15AM हमारी न्यायपालिका कानूनों के जंजाल में फंसी हुई हैः PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि हमारी न्यायपालिका कानूनों के जंजाल में फंसी हुई है, इसे सरल बनाना होगा. 

11:14AM बदलते समय में अपराधों की प्रवृत्ति बदल रही हैः पीएम

11:10AM फोरेंसिक व्यवस्था और न्यायिक व्यवस्था में तालमेल बनाना होगाः PM मोदी

11:09AM न्यायपालिका में सरकार और नेताओं का दखल ना होः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यायपालिका में सरकार और नेताओं का दखल नहीं होना चाहिए.

11:04AM दिल्लीः ओखला फेज-2 स्थित फैक्ट्री में आग, 15 फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर
दिल्लीः ओखला फेज-2 स्थित फैक्ट्री में आग, 15 फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर

Advertisement

 

11:02AM हमारी न्यायिक व्यवस्था शक्तिशाली और परफेक्ट होनी चाहिएः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी न्यायिक व्यवस्था शक्तिशाली और परफेक्ट होनी चाहिए.

10:59AM न्यायिक व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का जितना उपयोग करेंगे, यह उतना ही बेहतर काम करेगीः मोदी
न्यायिक व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का जितना उपयोग करेंगे, यह उतना ही बेहतर काम करेगीः मोदी

 

10:55AM न्यायपालिका में अच्छे से अच्छे लोग आएं: मोदी
विज्ञान भवन में पीएम मोदी का संबोधन, प्रधानमंत्री ने अच्छे से अच्छे लोगों के न्यायपालिका में आने की वकालत की.

10:45 AM जजों और CMs की कॉन्फ्रेंस में बोले मोदी- देश को मजबूत बनाना होगा

10:06AM दिल्लीः विज्ञान भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्लीः विज्ञान भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को करेंगे संबोधित

09:56AM अदन से भारतीयों को निकालने का अभियान पूरा, विदेशमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
अदन से भारतीयों को निकालने का अभियान पूरा, विदेशमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

09:47 PM भरत सिंह मर्डरः उदयवीर समेत 4 लोग गिरफ्तार
पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आईएनएलडी के विधायक थे भरत सिंह.

09:33AM दिल्लीः हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
दिल्लीः हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. PM मोदी न्यायिक सुधार पर रखेंगे अपनी राय. दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा संबोधन.

Advertisement

09:30AM मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफिया ने पुलिस कांस्टेबल को कुचला
मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत माफिया ने पुलिस कांस्टेबल को कुचला, आरोपी डंपर ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस की जांच जारी, मृत कांस्टेबल का नाम धर्मेंद्र चौहान था.

 

08:52AM हरियाणाः झज्जर के पास घने कोहरे की वजह से 15 कारें टकराईं, 2 की मौत और 12 घायल
हरियाणाः झज्जर के पास घने कोहरे की वजह से 15 कारें टकराईं, 2 की मौत और 12 घायल.

08:50AM अदन से कुल 441 लोग निकाले गए, इसमें 176 विदेशी भी शामिल
अदन से कुल 441 लोग निकाले गए, इसमें 176 विदेशी भी शामिल हैं. इनमें 240 पुरुष, 121 महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के 80 बच्चे शामिल हैं.

08:46AM दिल्लीः खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते पकड़े गए 90 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द
दिल्ली पुलिस के सुझाव पर पिछले दिनों में दिल्ली यातायात विभाग ने ऐसे 90 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जो दो या उससे अधिक बार खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पकड़े गए थे. इन्हें आदेश दिया गया है कि वे अपना लाइसेंस यातायात विभाग में तुरंत जमा करा दें वरना उनके खिलाफ IPC की धारा 406 के अंतर्गत आपराधिक मामला भी दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

08:42AM भारत ने अदन से भारतीयों के साथ 17 देशों के 179 नागरिकों को निकाला
बीते शनिवार को भारत ने अदन से भारतीयों के साथ 17 देशों के 179 नागरिकों को निकाला.

 

08:15AM तमिलनाडु के बर्खास्त मंत्री अग्री कृष्णमूर्ति गिरफ्तार
तमिलनाडु के मंत्री अग्री कृष्णमूर्ति गिरफ्तार, सीबी-सीआईडी ने किया गिरफ्तार. मंत्री पर इंजीनियर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप, पुलिस ने चीफ इंजीनियर को भी गिरफ्तार किया.

08:04AM यूपीः आगरा के एक घर में धमाका, 2 की मौत
यूपीः आगरा के एक घर में धमाका, धमाके में 2 की मौत, 4 जख्मी, पुलिस की टीम मौके पर

07:27AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईस्टर की बधाई

 

06:30 AM दिल्ली: विवेक विहार में छात्रा से गैंगरेप
एक बार फिर शर्मसार हुई राजधानी दिल्ली. विवेक विहार में पार्टी के बहाने बुलाकर 4 दोस्तों ने किया 19 साल की फिजियोथैरेपिस्ट की छात्रा से गैंगरेप. स्कूल में साथ पढ़ते थे आरोपी. 3 गिरफ्तार और एक फरार. 

06:10 AM दिल्ली: केजरीवाल सरकार की नई मुहिम, आज से शुरू होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन
भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल सरकार की नई मुहिम. आज से फिर शुरू होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन. शिकायतों पर भ्रष्ट अधिकारियों पर होगी कार्रवाई.

Advertisement

05:20 AM दिल्ली: आज PM न्यायधीशों और मुख्यमंत्रियों के कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री आज दिल्ली में मुख्य न्यायधीशों और मुख्यमंत्रियों के कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित, न्यायिक सुधार पर रखेंगे अपनी राय.

04:33 AM बिहार में 12 बाल मजदूर मुक्त कराए गए
सासाराम रेलवे स्टेशन पर जयपुर के एक चुड़ी कारखाने में काम करने के लिए ले जाए जा रहे 12 बाल मजदूरों को राजकीय रेल पुलिस ने बरामद किया.

03:45 AM श‍िमला: हिमाचल प्रदेश के उद्योगमंत्री के पीएसओ को जेल
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी को स्थानीय अदालत में 12 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उसने एक होटल की पार्किंग में कथित रूप से युवक पर गोलियां चलायी थीं.

03:00 AM इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने देश के 148 नागरिकों के साथ 11 भारतीयों को भी यमन से निकाला पा
पाकिस्तान ने कहा कि संघर्षरत यमन के दक्षिणपूर्व शहर मोकाला से उसने अपने 148 नागरिकों के साथ-साथ 11 भारतीयों को भी निकाला है. मोकाला शहर अब लगभग पूरी तरह से अल-कायदा उग्रवादियों के नियंत्रण में आ गया है.

02:00 AM बिहार: मालगाड़ी के इंजन के दो चक्के पटरी से उतरे
किशनगंज रेलवे स्टेशन के समीप देर रात्रि अप रेल लाइन पर एक मालगाडी के इंजन के दो चक्के के पटरी से उतर जाने के कारण करीब पांच घंटों तक पूर्वोत्तर सीमान्त रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा.

01:30 AM बिहार: आग लगने से 125 झोपड़ी जलकर राख
अचानक लगी आग में 125 से अधिक झोपडीनुमा घर जल कर राख हो गए. यह घटना बिहार के बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत में हुई.

12:32 AM कोच्चि: यमन में फंसे 130 भारतीय AI की फ्लाइट से वापस लौटे
यमन में फंसे 130 भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट कोच्ची एयरपोर्ट पहुंची.

12:10 AM पाकिस्तान ने 11 भारतीयों को यमन से सुरक्षित निकाला
यमन के मोकालाह शहर पहुंचे पाकिस्तान की जहाज ने 148 पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा 8 चीनी, 4 ब्रिटिश और 11 भारतीयों को सुरक्षित निकाला.

Advertisement
Advertisement