भोपाल गैस त्रासदी पर लोकसभा में मंगलवार को चर्चा होगी. इस विषय पर विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने नोटिस दिए हैं.
भाजपा पहले इस मुद्दे पर मत विभाजना वाले नियम-184 के तहत चर्चा कराने का दबाव बना रही थी लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए राजी नहीं होने पर अब इस पर नियम 193 के अंतर्गत विशेष बहस होगी जिसमें चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान नहीं है.
इस मुद्दे पर चर्चा का नोटिस देने वाले अन्य विपक्षी सदस्यों में भाकपा के गुरूदास दासगुप्त, भाजपा के सदन में उप नेता गोपीनाथ मुंडे, तेदेपा के नामा नागेश्वर राव और शिव सेना के सुभाष वांखेडे शामिल हैं.
भोपाल स्थिति यूनियन कार्बाइड के कारखाने में 1984 में घटी इस भयावह दुर्घटना के बाद कंपनी के तत्कालीन सीईओ वारेन एंडरसन को देश से बाहर भागने देने के मामले पर विपक्षी दल सरकार को घेरेंगे. विपक्षी दलों का यह आरोप भी है कि गैस से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया है.