scorecardresearch
 

भोपाल त्रासदी पर मंत्रिसमूह की सिफारिशों को मंजूरी

भोपाल गैस त्रासदी पर मंत्रिसमूह की सिफारिशों को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया.

Advertisement
X

भोपाल गैस त्रासदी पर मंत्रिसमूह की सिफारिशों को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया.

बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गैस पीडितों के लिए केन्द्र सरकार कुल 1265.56 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देगी.

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये की अनुदान राशि दी जाएगी जबकि स्थायी रूप से विकलांग हुए लोगों को पांच लाख रूपये, कैंसर के मरीजों को दो लाख रूपये, गुर्दे की खराबी के मामलों में दो लाख रूपये और अस्थायी विकलांगता के मामलों में एक लाख रूपये की अनुदान राशि देने की सिफारिश मंत्रिसमूह ने की थी, जिसे कैबिनेट ने मान लिया है.

Advertisement
Advertisement