भोपाल गैस त्रासदी को ‘शर्मनाक घटना’ बताते हुए केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से आज इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में पार्टी लाइन से उपर उठने और उपचारात्मक उपाय करने की जरूरत है.
दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी पर यहां एक संगोष्ठी में कमलनाथ ने कहा, ‘‘यह एक शर्मनाक घटना है. इतने साल तक शासन-प्रशासन ने गलती की. अवहेलना और समझ की कमी ने इसे बेहद शर्मनाक बना दिया.’’
मध्यप्रदेश के गैस राहत और पुनर्वास मंत्री बाबूलाल गौर ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार ने त्रासदी का शिकार बने लोगों की अवहेलना की. इस पर कमलनाथ ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होने वाला और अब वह किया जाना चाहिए जो उचित है.