कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले सप्ताह नई सरकार बनाएगी. यह दावा BJP के वरिष्ठ विधायक उमेश कट्टी ने किया है. बुधवार को बीजेपी विधायक ने कहा कि वो कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (JDS) गठबंधन से नाखुश चल रहे 15 विधायकों के संपर्क में हैं और अगर वे पार्टी में आना चाहें, तो उनका स्वागत किया जाएगा. कट्टी बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और आठ बार से विधायक हैं.
कट्टी ने दावा किया कि भाजपा अगले सप्ताह तक सूबे में नई सरकार बनाएगी. हालांकि इस दावे पर कांग्रेस ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने पलटवार करते हुए कहा कि वो लोगों को भ्रमित करने के लिए काल्पनिक बयान न दें. कर्नाटक में हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्रीपद नहीं पाने के कारण कांग्रेस विधायकों में चल रही नाराजगी के बीच कट्टी का यह बयान सामने आया है. उनके इस बयान ने एक बार फिर से कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को असहज कर दिया है. हालांकि भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने एक अलग बयान में कहा कि पार्टी कांग्रेस के किसी भी विधायक के संपर्क में नहीं है.
आपको बता दें कि हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें, कांग्रेस को 78, जनता दल सेक्युलर को 38 और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े को नहीं पा सकी थी. इसके बाद कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जनता दल सेक्युलर ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमार स्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बने. कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटे हैं.