अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उपाध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने जगमोहन डालमिया मामले में कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.
हाई कोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डालमिया की बर्खास्तगी संबंधी मामले में झूठे शपथपत्र दाखिल करने पर पवार और बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर, उपाध्यक्ष चिरायु अमीन, सचिव एन श्रीनिवासन, वरिष्ठ अधिकारी रत्नाकर शेट्टी और पूर्व सचिव निरंजन शाह के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए थे.
पवार की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है. उनके अलावा अन्य लोगों के भी अगले एक-दो दिन में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की संभावना है.
केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने न्यायालय से गुहार लगाई है कि उनकी याचिका पर अंतिम सुनवाई होने तक कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश के क्रियान्वयन पर रोक लगाई जाए.