अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को वर्ष 2009 के लिए शांति का नोबल पुरस्कार दिया गया है. ओबामा को विश्व शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर यह पुरस्कार दिया गया है.
अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति
प्रथम अश्वेत (अफ्रीकी अमरीकन) राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा का जन्म 4 अगस्त, 1961 को हुआ. वे अमरीका के 44वें राष्ट्रपति हैं. उन्होंने 20 जनवरी, 2009 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. ओबामा इलिनॉय प्रांत से कनिष्ठ सेनेटर तथा 2008 में अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार थे.
संवैधानिक कानून के जानकार हैं ओबामा
ओबामा हार्वर्ड लॉ स्कूल से 1991 में स्नातक करने के बाद वे हार्वर्ड लॉ रिव्यू के पहले अफ्रीकी अमरीकी अध्यक्ष भी रहे. 1997 से 2004 इलिनॉय सेनेट में तीन सेवाकाल पूर्ण करने के पूर्व ओबामा ने सामुदायिक आयोजक के रुप में कार्य किया है और नागरिक अधिकार अधिवक्ता के रूप में काम किया. 1992 से 2004 तक उन्होंने शिकागो विधि विश्वविद्यालय में संवैधानिक कानून का अध्यापन भी किया.
युद्ध से लौटे सैनिकों के लिए काम किया है
109 वें कांग्रेस में अल्पसंख्य डेमोक्रैट सदस्य के रूप में उन्होंने पारंपरिक हथियारों पर नियंत्रण तथा संघीय कोष के प्रयोग में अधिक सार्वजनिक जवाबदेही का समर्थन करते विधेयकों के निर्माण में सहयोग दिया. वे पूर्वी यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका की राजकीय यात्रा पर भी गये. 110वें कांग्रेस में लॉबिंग व चुनावी घोटालों, पर्यावरण के बदलाव, नाभिकीय आतंकवाद और युद्ध से लौटे अमेरीकी सैनिकों की देखरेख से संबंधित विधेयकों के निर्माण में उन्होंने सहयोग दिया.