सोमवार सुबह यूपी के बलिया में नाव पलटने से 70 लोग गंगा में डूब गए. ये हादसा करीब आठ बजे का है. बताया जा रहा है कि राहत और बचाव दल के लोगों ने करीब 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और बाकी बचे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है.
खबरों के अनुसार घटनास्थल से 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. ये घटना उस समय हुई जब नाव पर सवार सभी लोग एक मुंडन संस्कार में भाग लेने नदी के उस पार बने मंदिर में जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और इसी कारण नाव गंगा में पलट गई. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में 15 लोगों के डूबने की आशंका है.