उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रुद्रपुर गांव की पहुच नदी में आज सुबह बारातियों से भरी एक बस के गिर जाने से 23 लोगों की डूब कर मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य लापता है और 50 लोग घायल हो गये है.
पुलिस ने बताया कि बारात मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से जालौन के रुद्रपुर गांव जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पहुच नदी में जा गिरी.
घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और राहत कार्य शुरु कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.