सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में नदी में डूब गई नाव. नाव पर सवार लोग देखते देखते नदी के गहरे पानी में समा गए. ये घटना है पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना इलाके की. ये लोग दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने नाव पर नदी में निकले थे.