scorecardresearch
 
Advertisement

SC का फैसला, अयोध्या में विवादित स्थल पर बनेगा राम मंदिर, मुस्लिम पक्ष को अलग जमीन

aajtak.in | 09 नवंबर 2019, 3:41 PM IST

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन पर रामलला का हक माना है यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है. यानी कोर्ट ने अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया है. राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से दिया है.

 

11:49 AM (6 वर्ष पहले)

राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाए सरकार

Posted by :- Javed Akhtar
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाया जाए, जो मंदिर निर्माण का काम देखे. यानी कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में गया है और अब केंद्र सरकार को आगे की रूपरेखा तय करनी है.
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

फैसले से संतुष्ट नहीं मुस्लिम पक्ष

Posted by :- Javed Akhtar
मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन फैसले में कई विरोधाभास है, लिहाजा हम फैसले से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि हम फैसले का मूल्यांकन करेंगे और आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)

तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाए सरकार

Posted by :- Javed Akhtar
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केंद्र सरकार तीन महीने में स्कीम लाए और ट्रस्ट बनाए. यह ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण करेगा.
11:20 AM (6 वर्ष पहले)

मुस्लिम पक्ष को मिलेगी 5 एकड़ जमीन

Posted by :- Javed Akhtar
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है कि विवादित जमीन पर मुसलमान अपना एकाधिकार सिद्ध नहीं कर पाए. इसलिए विवादित जमीन पर रामलला का हक है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन किसी दूसरी जगह दी जाएगी. कोर्ट ने कहा कि केंद्र या राज्य सरकार अयोध्या में उचित स्थान पर मस्जिद बनाने को जमीन दे.
Advertisement
11:17 AM (6 वर्ष पहले)

विवादित जमीन पर रामलला का हक

Posted by :- Javed Akhtar
सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे पुराने केस में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस फैसले में कोर्ट ने विवादित जमीन पर रामलला का हक दिया है. जबकि मुस्लिम पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है.
11:07 AM (6 वर्ष पहले)

मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन

Posted by :- Javed Akhtar
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन दी जाए. यानी कोर्ट ने मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है.
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

जमीन पर दावा साबित करने में मुस्लिम पक्ष नाकाम

Posted by :- Javed Akhtar
कोर्ट ने फैसले में कहा कि मुस्लिम पक्ष जमीन पर दावा साबित करने में नाकाम रहा है.
10:57 AM (6 वर्ष पहले)

आस्था के आधार पर मालिकाना नहीं- कोर्ट

Posted by :- Javed Akhtar
कोर्ट ने फैसले में कहा कि आस्था के आधार पर जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया जा सकता. साथ ही कोर्ट ने साफ कहा कि फैसला कानून के आधार पर ही दिया जाएगा.
10:49 AM (6 वर्ष पहले)

मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की पुख्ता जानकारी नहीं

Posted by :- Javed Akhtar
कोर्ट ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है.
Advertisement
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज

Posted by :- Javed Akhtar
सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अखाड़े का दावा लिमिटेशन से बाहर है.
10:41 AM (6 वर्ष पहले)

1949 में रखी गईं मूर्तियां

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई फैसला पढ़ रहे हैं. इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि 1949 में मूर्तियां रखी गईं.
10:31 AM (6 वर्ष पहले)

फैसले की कॉपी पर जजों ने किए दस्तखत

Posted by :- Javed Akhtar
कोर्ट रूम में फैसले की कॉपी लाई गई, जिसके बाद फैसले की कॉपी पर सभी जजों ने दस्तखत किए.
10:28 AM (6 वर्ष पहले)

कोर्ट रूम में सभी पक्षकार मौजूद

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या पर फैसला आने वाला है, जिससे पहले कोर्ट रूम खचाखच भरा है. सभी पक्षकार भी कोर्ट में मौजूद हैं.
10:14 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे CJI

Posted by :- Javed Akhtar
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. कुछ देर बाद रंजन गोगोई कोर्ट रूम पहुंचेंगे, जहां 10.30 बजे के बाद अयोध्या केस का फैसला सुनाया जाएगा.
Advertisement
9:58 AM (6 वर्ष पहले)

CJI कोर्ट के बाहर वकीलों का जमावड़ा

Posted by :- Javed Akhtar
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की कोर्ट के बाहर वकीलों का भारी जमावड़ा है. हर किसी को चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम पहुंचने का इंतजार है, जिसके बाद देश के सबड़े बड़े और पुराने केस का फैसला सुनाया जाएगा.
9:45 AM (6 वर्ष पहले)

कोर्ट पहुंचे तुषार मेहता

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या पर फैसले की घड़ी बस करीब है. सुप्रीम कोर्ट में वकीलों का आना शुरू हो गया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.
9:43 AM (6 वर्ष पहले)

शिया वक्फ बोर्ड के वकील ने क्या कहा

Posted by :- Javed Akhtar
शिया वक्फ बोर्ड के वकील अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि सबसे पहले शिया वक्फ बोर्ड के केस पर फैसला आएगा. उन्होंने कहा कि मीर बाकी शिया था और किसी भी शिया द्वारा बनाई गई मस्जिद को सुन्नी को नहीं दिया जा सकता, यही अपील शिया वक्फ बोर्ड की है.
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

चार सूट पर फैसला सुनाएगी बेंच

Posted by :- Javed Akhtar
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की विशेष पीठ चार सूट पर फैसला सुनाएगी. सूट नंबर 1 गोपाल सिंह विशारद से जुड़ा है, दूसरा निर्मोही अखाड़ा, तीसरा सुन्नी वक्फ बोर्ड और चौथा सूट रामलला विराजमान से जुड़ा है.
9:14 AM (6 वर्ष पहले)

कोर्ट में क्या होगा

Posted by :- Javed Akhtar
सुबह करीब 9.30 बजे के बाद सभी जज कोर्ट पहुंचना शुरू हो जाएंगे. इसके बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत बेंच के बाकी जज भी वहां पहुंच जाएंगे. ठीक 10.30 बजे सभी पांचों जज बैठ जाएंगे और पांच लिफाफे फाड़े जाएंगे, जिनके अंदर अयोध्या का फैसला है. इसके बाद अयोध्या का फैसला पढ़ा जाएगा.
Advertisement
8:53 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट इलाके में धारा 144

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या पर फैसला आने में बस कुछ वक्त बचा है, जिससे पहले सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
8:39 AM (6 वर्ष पहले)

फैसले से पहले क्या बोले निर्मोही अखाड़ा के वकील

Posted by :- Javed Akhtar
फैसले से पहले निर्मोही अखाड़ा के वकील तरुणजीत वर्मा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि 491 साल बाद इस तरह का फैसला आ रहा है जो भारत को जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि आज जो फैसला आएगा, उससे पूरा विवाद खत्म हो जाएगा.
8:34 AM (6 वर्ष पहले)

2010 में आया था इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या विवाद पर 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला आया था. इस फैसले में कोर्ट ने 2.77 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्माही अखाड़ा और रामलला के बीच बांटने का आदेश दिया था. कोर्ट के इस आदेश को ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर लंबी सुनवाई के बाद आज सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ अपना फैसला सुनाने जा रही है.
8:23 AM (6 वर्ष पहले)

इन पांच जजों ने की सुनवाई

Posted by :- Javed Akhtar
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की और अब यही पीठ फैसला सुनाएगी. इस पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर शामिल हैं. इन पांचों जजों ने अयोध्या विवाद की सुनवाई की है, जिसके बाद आज इस मामले में फैसला आ रहा है.
8:10 AM (6 वर्ष पहले)

फैसले के बाद AIMPLB की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक और धार्मिक संगठनों तक हर तरफ से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाएगा, जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लीगल कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी मीडिया को संबोधित करेंगे. जिलानी के साथ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
Advertisement
7:59 AM (6 वर्ष पहले)

40 दिन लगातार चली सुनवाई

Posted by :- Javed Akhtar
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या केस में 40 दिनों तक लगातार सुनवाई की. यह सुनवाई 6 अगस्त से शुरू हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

अजमेर दरगाह दीवान ने भी की अपील

Posted by :- Javed Akhtar
अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन चिश्ती ने अपील की है कि जिस पक्ष के हक में फैसला आए वो खुशी न मनाए और जिसके खिलाफ फैसला आए वो निराश नहीं हो.
7:42 AM (6 वर्ष पहले)

नोएडा में धार्मिक स्थलों की चेकिंग

Posted by :- Javed Akhtar
फैसले के मद्देनजर नोएडा में खास एहतियात बरता जा रहा है. नोएडा पुलिस धार्मिक स्थलों की चेकिंग कर रही है.
7:38 AM (6 वर्ष पहले)

भागवत ने की शांति की अपील

Posted by :- Javed Akhtar
अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Advertisement
Advertisement