नाबालिग से रेप के आरोपों में घिरे आसाराम फिलहाल जेल में ही रहेंगे. 30 सितंबर तक उनका जेल में रहना तय है, क्योंकि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 1 अक्टूबर तक टल गई है. उनकी जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.
आज कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आसाराम की अर्जी पर सुनवाई दो हफ्तों के लिए स्थगित कर दी. कोर्ट ने कहा, 'बचाव पक्ष को अपनी दलीलों के समर्थन में हलफनामा पेश करने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया जा रहा है. इस मामले पर अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.'
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न केस में जोधपुर की जिला अदालत ने आसाराम को 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया है.
बेटे ने किया अपने 'बापू' का बचाव
यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम के बेटे नारायण साईं ने अपने पिता का पुरजोर बचाव किया है. नारायण साईं के मुताबिक, उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है. इसी साजिश के तहत उन पर सिलसिलेवार ढंग से नए-नए आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आसाराम और खुद उनके खिलाफ झूठी बातें प्रचारित की जा रही हैं और कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.