आसाराम के बेटे नारायण साईं ने अपने पिता पर लगे आरोपों पर सफाई दी. आज तक से खास बातचीत करते हुए नारायण साईं ने अपने पिता पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली में विश्वास है.
नारायण साईं ने कहा कि उनके पिता को गलत फंसाया जा रहा है. साईं ने कहा, 'मुझे और मेरे पिता को गलत फंसाया गया है. कुछ असंतुष्ट लोग इल्जाम लगा रहे हैं. हम नहीं जानते कि वे कौन हैं. पर यह एक षडयंत्र हैं, उन लोगों का जो सनातन धर्म के खिलाफ हैं.'
आसाराम और खुद उन पर लगे तंत्र विद्या के आरोपों को नकारते हुए नारायण साईं ने कहा कि न तो वे खुद तंत्र विद्या जानते हैं और न ही उनके पिता. ये बेबुनियाद आरोप हैं. इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल भी चुकी है.
आसाराम के बेटे नारायण साईं ने कहा कि आसाराम इस वक्त बहुत पीड़ा में हैं. वे किसी भी तरह का टेस्ट कराने से इनकार इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनका खून का सैंपल लेकर कुछ भी किया जा सकता है.