आसाराम केस पर सवाल पूछने से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मीडिया पर ही भड़क गए. उन्होंने आज तक के पत्रकार पर अपनी खीझ निकाली. सवाल पूछने पर राम जेठमलानी ने कहा कि मीडिया मानसिक तौर पर बीमार है.
दरअसल, आज राम जेठमलानी मुंबई के एक कोर्ट पहुंचे तो मीडिया ने उनसे आसाराम केस पर बयान देने को कहा. इस पर राम जेठमलानी ने कहा, 'मुझसे सवाल मत पूछो. एक वकील से मत पूछो कि उसने बहस में क्या कहा. मैं कुछ नहीं कहूंगा.'
जब उनसे मीडिया ने जानना चाहा कि उन्होंने किस आधार पर जोधपुर हाईकोर्ट में यह दलील दी कि आसाराम पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की मानसिक तौर पर बीमार है.
इसके बाद राम जेठमलानी मीडिया पर ही सवाल उठाने लगे. उन्होंने कहा, 'मीडिया वाले पूर्वाग्रह का शिकार हैं. और वह बेवजह ही लड़की को लेकर पूर्वाग्रह बनाने की कोशिश कर रही है. वकील के खिलाफ भी ऐसा हो रहा है. पुलिस की रिमांड अर्जी में ही कहा गया है कि लड़की की बीमारियों के बारे में जानकारी जुटाई गई'.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में आसाराम की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान उनके वकील राम जेठमलानी ने दलील दी कि आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की मानसिक रूप से बीमार है और उसे मर्दों के करीब जाने की ‘गंभीर’ बीमारी है.
लेकिन सवाल का जवाब न मिलने के बाद जब पत्रकार ने एक बार फिर सवाल दोहराया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया, और कहा...विल यू प्लीज शट अप. मुझे मत बताओ कि पुलिस क्या कह रही है. मैं तुम्हें जवाब देन के लिए जिम्मेदार नहीं हूं.' एक बार फिर सवाल पूछने पर वे बदजुबानी पर उतर आए.