ग्रेटर विशाखापट्नम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर ने टीडीपी सिटी विंग अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते में पार्टी ऑफिस से संबंधित दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा है. इस नोटिस में कहा गया है कि अगर वह पार्टी ऑफिस से संबंधित दस्तावेज पेश करने में सफल नहीं होते हैं तो इसे निगम द्वारा गिरा दिया जाएगा.

अभी हाल ही में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP चीफ वाई.एस जगनमोहन रेड्डी ने अधिकारियों से पूरे राज्य में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रेसिडेंट चंद्रबाबू नायडू द्वारा बनवाया गया प्रजा वेदिका को अवैध करार दिया गया था, इसके बाद इसे गिरा दिया गया.
आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ एक और कार्रवाई की है. अमरावती में नायडू की बनाई 'प्रजा वेदिका' बिल्डिंग को तोड़ने के बाद अब उनके आवास समेत 17 बिल्डिंग को नोटिस जारी किया गया था. इन बिल्डिंग में अनाधिकृत निर्माण या निर्माण के लिए परमिशन न लेने की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया था.
इससे पहले, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने एन. चंद्रबाबू नायडू के आवास के पास कृष्णा नदी के किनारे स्थित एक इमारत प्रजा वेदिका को गिराने का आदेश दिया था. वहीं आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने इमारत को ढहाने पर रोक की याचिका खारिज कर दी थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू द्वारा आधिकारिक बैठकों के लिए 2017 में बनाई गई इमारत 'प्रजा वेदिका' की चाहरदीवारी, गोदाम, भोजन कक्ष, शौचालय और अन्य हिस्सों को 28 जून को तोड़ने के बाद अधिकारियों ने मुख्य इमारत को तोड़ना शुरू कर दिया था.