scorecardresearch
 

370 हटने के 43 दिनों बाद अनंतनाग में हालात सामान्य, खुली दुकानें

धारा 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. यहां के अनंतनाग में धारा 370 हटाए जाने के 43 दिनों बाद स्थिति सामान्य हो गई है.

Advertisement
X
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था (फाइल फोटो- ANI)
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था (फाइल फोटो- ANI)

  • कश्मीर में अब सामान्य हो रहा है जनजीवन
  • दुकानें खुलीं, सड़कों पर लौटी रौनक

धारा 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. यहां के अनंतनाग में धारा 370 हटाए जाने के 43 दिनों बाद स्थिति सामान्य हो गई है. यहां पर दुकानें फिर से खुल गई हैं. अनंतनाग की सड़कों पर सोमवार को अच्छी खासा ट्रैफिक भी नजर आया.

इसी बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू एवं कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली और किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. जम्मू एवं कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को पांच अगस्त को रद्द कर दिया गया था.

शीर्ष अदालत ने केंद्र के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर सरकार से कहा था कि वह राज्य में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करे. इसके बाद केंद्र ने अदालत के सामने यह बात रखी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर कदम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए ही उठाया जाना चाहिए.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़ी कुल 8 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील रखी. सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है, इस दौरान वह चार जिलों का दौरा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement