जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को पथराव किए जाने का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी की इस घटना में एक कश्मीरी ट्रक चालक नूर मोहम्मद डार घायल हो गया, जिसका देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया. घटना बिजबेहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पत्थर मारने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बिजबेहरा पुलिस ने पत्थर मारने वाले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि पत्थर लगने से डार के सर में गंभीर चोट लगी थी. मृत चालक नूर मोहम्मद डार बिजबेहरा थाना क्षेत्र के जरादीपुरा उरानहाल का निवासी था. उसके ट्रक को लोगों ने सैन्य बलों का वाहन समझकर निशाना बनाया.
जानकारी के अनुसार पत्थर लगने से घायल डार को उपचार के लिए तत्काल बिजबेहरा अस्पताल ले जाया गया. बिजबेहरा अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैयद शकील अहमद शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा रेफर कर दिया. डार को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
The stone pierced the pane & injured driver in head.He was rushed to nearby Bhijbhera hospital where from he was referred to SKIMS Soura.He,however, succumbed to his Injuries & was declared brought dead.
The stone pelter has been identified and arrested.@diprjk @PIBHomeAffairs
— J&K Police (@JmuKmrPolice) August 25, 2019
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजधानी श्रीनगर के डाउनटाऊन क्षेत्र में भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी. पत्थरबाजी की इस घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसकी आंख में चोट आई थी. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद धारा 144 लागू है, लेकिन बीच-बीच में थोड़ी ढील भी दी जा रही है.
रविवार को भी ढील दी गई थी. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आ गई. हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रदेश में शांति व्यवस्था का दावा किया है.