scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः अनंतनाग में पथराव, कश्मीरी ट्रक चालक की मौत

पत्थरबाजी की इस घटना में एक कश्मीरी ट्रक चालक घायल हो गया, जिसका देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया. घटना बिजबेहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पत्थर मारने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • J-K के बिजबेहरा थाना क्षेत्र में हुई घटना
  • कश्मीरी ही था मृत ट्रक चालक
  • पत्थरबाज की हुई पहचान, गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को पथराव किए जाने का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी की इस घटना में एक कश्मीरी ट्रक चालक नूर मोहम्मद डार घायल हो गया, जिसका देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया. घटना बिजबेहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पत्थर मारने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बिजबेहरा पुलिस ने पत्थर मारने वाले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि पत्थर लगने से डार के सर में गंभीर चोट लगी थी. मृत चालक नूर मोहम्मद डार बिजबेहरा थाना क्षेत्र के जरादीपुरा उरानहाल का निवासी था. उसके ट्रक को लोगों ने सैन्य बलों का वाहन समझकर निशाना बनाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पत्थर लगने से घायल डार को उपचार के लिए तत्काल बिजबेहरा अस्पताल ले जाया गया. बिजबेहरा अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैयद शकील अहमद शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा रेफर कर दिया. डार को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजधानी श्रीनगर के डाउनटाऊन क्षेत्र में भी पत्थरबाजी की घटना हुई थी. पत्थरबाजी की इस घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसकी आंख में चोट आई थी. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद धारा 144 लागू है, लेकिन बीच-बीच में थोड़ी ढील भी दी जा रही है.

रविवार को भी ढील दी गई थी. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आ गई. हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रदेश में शांति व्यवस्था का दावा किया है.

Advertisement
Advertisement