जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर हो गए. मारा गया कमांडर 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू को उसके साथियों के साथ पुलिस ने ढेर कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजू उर्फ फैयाज अहमद ठोकर उर्फ हंजुल्ला बाई पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शामिल था और इस हमले का एक सह-साजिशकर्ता था. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे.
पुलिस के मुताबिक फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में भी शामिल था. इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे और एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस हमले में घायल जवान इतने गंभीर रूप से जख्मी थे कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पुलिस के मुताबिक पंजू अप्रैल, 2018 में आतंकवाद से जुड़ा था और वह त्राल-अवंतीपुरा-बिजबेहरा-अशमुकाम क्षेत्रों में सक्रिय था.
#TerrorismFreeKashmir, TWO terrorists belonging to #Pakistan based terrorist group JeM (Fayaz Panzoo & Shanu Showkat resp for attack on SFs in Anantnag on 12Jun19) eliminated.Wpns recovered #JihadNahiJahalat #LeaderlessJaish@adgpi @NorthernComd_IA @KashmirPolice @crpf_srinagar
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 30, 2019
पुलिस के खुफिया इनपुट के मुताबिक वह कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादियों को हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराता था और स्थानीय आतंकवादियों की मदद भी करता था. पुलिस के मुताबिक मारे गए एक अन्य आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी शानू शौकत के रूप में हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि फैयाज पंजू का एनकाउटंर में ढेर होना, पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है.