प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से कई मशहूर हस्तियों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. देश के कई जाने-माने लोग सहित कई बॉलीवुड सितारे भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. इसी फेहरिस्त में अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है.
अमिताभ बच्चन भी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं. बुधवार की सुबह अमिताभ मुंबई की सड़क पर हाथ में झाड़ू लिए निकले और इलाके की सफाई की. इस दौरान अमिताभ काफी उत्साहित दिखे. अमिताभ ने इससे जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की. साथ ही अमिताभ ने देश के बाकी लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की.
अमिताभ से पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, आमिर खान, रितिक रोशन सहित कई दिग्गज हस्तियां इस अभियान से जुड़ चुकी हैं.T 1659 - The 'Swach Bharat Abhiyaan' .. personalised !! Let every one deserve to be involved .. pic.twitter.com/mh6Ry7s0TA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2014