प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी झाड़ू थाम ली है. उन्होंने हैदराबाद में दोस्तों के साथ साफ-सफाई की और इसके लिए शाहरुख खान समेत अलग-अलग क्षेत्र की आठ नामी हस्तियों को नॉमिनेट भी किया.
@MirzaSania at SwachhBharat campaign in Hyderabad
http://t.co/bNWwdVj5kg
@dreamaboutsport pic.twitter.com/2jIsMJcVSS
— dreamaboutsports (@dreamaboutsport) October 16, 2014
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए सानिया मिर्जा को उद्योगपति अनिल अंबानी ने नॉमिनेट किया था. यूट्यूब चैनल 'इंक टू चेंज' से यह वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें सानिया अपनी टीम के साथ सड़क किनारे सफाई करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में 'एकला चलो रे' गाना बज रहा है.

http://t.co/jXiN0LmCOe My step towards making A Swatch Bharat 😊 I nominate @iamsrk @Riteishd @KTRTRS @DipikaPallikal @Pvsindhu1 @SomdevD
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 16, 2014
And @Abhinav_Bindra and Sajid khan .. Let's make India a clean country.
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 16, 2014
सानिया ने सफाई अभियान के लिए इन्हें किया है नॉमिनेट
दीपिका पल्लीकल: स्क्वॉश खिलाड़ी, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की मंगेतर
सोमदेव वर्मन: देश के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों में से एक
रितेश देशमुख: बॉलीवुड अभिनेता
साजिद खान: फिल्ममेकर
केटी रामाराव: तेलंगाना के मंत्री, TRS नेता
पीवी सिंधू: युवा बैडमिंटन खिलाड़ी
अभिनव बिंद्रा: शूटिंग चैंपियन, ओलंपिक पदक विजेता