scorecardresearch
 

ईरान पर हमले की तैयारी कर रहा है अमेरिका: रिपोर्ट

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ईरान की परमाणु सुविधाओं पर संभावित हमले की तैयारियां तेज करने के साथ ही हिंद महासागर के डियेगो गार्शिया स्थित ब्रिटिश द्वीप पर मौजूद अपने वायुसेना अड्डे पर खंदक नष्ट करने में सक्षम सैंकड़ों बम पहुंचा रहा है.

Advertisement
X

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ईरान की परमाणु सुविधाओं पर संभावित हमले की तैयारियां तेज करने के साथ ही हिंद महासागर के डियेगो गार्शिया स्थित ब्रिटिश द्वीप पर मौजूद अपने वायुसेना अड्डे पर खंदक नष्ट करने में सक्षम सैंकड़ों बम पहुंचा रहा है.

‘संडे हेराल्ड’ ने खबर दी कि अमेरिका सरकार ने गत जनवरी में ‘सुपीरियर मैरिटाइम सर्विसेज’ के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये ताकि कैलिफोर्निया के कॉन्कोर्ड से डियेगो गार्शिया तक आयुध भरे 10 कंटेनरों का परिवहन किया जा सके.

इन कंटेनरों में 195 ‘स्मार्ट गाइडेड ब्लू-110’ बम और 192 ‘ब्लू-117 2,000 आईबी’ बम भरे हैं. कहा जाता है कि ईरान की प्रमुख परमाणु सुविधाएं भूमिगत हैं और दोनों तरह के बम इस तरह की भूमिगत सुविधाओं को भेदने में सक्षम हैं. अमेरिका और इस्राइल बार-बार यह जोर देकर कह चुके हैं कि वे ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को रोकने के लिये सैन्य कार्रवाई की संभावना को खारिज नहीं करते और उन्होंने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

Advertisement
Advertisement