ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली एक नई मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल मुस्तफा मोहम्मद नजर ने बताया कि उनके देश ने नई पीढ़ी की मिसाइल विकसित की है.
ईरानी वायुसेना के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अहमद मिकानी ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सेना ने अपने वायु क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था की है. गौरतलब है कि ईरान 2000 किलोमीटर के क्षेत्र में मार करने में सक्षम शहाब-3 का परीक्षण कर चुका है.