अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ईरान अपने इतिहास के सर्वाधिक अस्थिर दौर से गुजर रहा है. हिलेरी की यह टिप्पणी हाल ही में ईरान के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनों और उनके खिलाफ सरकार की कार्रवाई के दौरान कई लोगों के मारे जाने के संदर्भ में आई है.
हिलेरी ने विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा ‘‘ईरान अपने इतिहास के सर्वाधिक अस्थिर दौर से गुजर रहा है. वहां जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उनके संकटकारी संकेत मिल रहे हैं.’’ ईरान में शांति प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए हिलेरी ने कहा ‘‘हम दोहराना चाहते हैं कि हम उन ईरानियों के साथ हैं जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. बेकसूर लोगों के मारे जाने का हमें अफसोस है.’’
उन्होंने नागरिकों को गिरफ्तार करने, उन्हें हिरासत में लेने और प्रताड़ित किए जाने की खबरों पर चिंता जताई. उन्होंने उम्मीद जताई कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सकारात्मक कदम उठाएगा और अपने नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करेगा.