देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में सोमवार 18 फरवरी 2013 को क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
6.40 PM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 20 फरवरी को सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
6.00 PM: गुजरात के अंकलेश्वर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग.
5.45 PM: मालदीव कोर्ट ने स्थानीय पुलिस को बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को अदालत में पेश करने को कहा.
5.22 PM: बिहार के समस्तीपुर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों ने काले झंडे दिखाये.
5.15 PM: डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने फांसी की सजा खत्म करने की मांग की.
5.10 PM: दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू. बैठक में बजट सत्र और राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर होगी चर्चा.
4.33 PM: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि बीजेपी का बिना तथ्यों के एके एंटनी पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
4.10 PM: अब चीनी के दाम में भी लगेगी आग. चीनी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव का कृषि मंत्री शरद पवार ने किया समर्थन. खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव से सहमत हैं पवार.
4.00 PM: बिहार के शेखपुरा में पुलिस और पब्लिक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.
3.40 PM: नवी मुंबई बिल्डर शूटआउट केस में तीसरे आरोपी वाजिद कुरेशी को 22 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया.
3.25 PM: सुरक्षा की कैबिनेट कमिटी बुधवार को हेलीकॉप्टर डील मामले पर चर्चा करेगी.
3.02 PM: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी पर मदनी के बयान का स्वागत करती है.
2.55 PM: टेलीकॉम मंत्रालय मार्च के में महीने कराएगी 2जी स्पैक्ट्रम के तीसरे दौर की नीलामी. इस नीलामी में शामिल होंगे 18 सर्किल. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत होगी नीलामी.
2.04 PM: पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि बढ़े हुए तेल के दाम वापस नहीं होंगे.
1.59 PM: परिवारवालों को नहीं सौंपा जाएगा अफजल गुरु का शव. घाटी में कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया गया फैसला. खूफिया एजेंसियों के सुझाव पर लिया गया फैसला.
1.58 PM: बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ पर फायरिंग की है. फायरिंग एक कॉलेज में की गई. दरअसल कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा चल रही थी जिसमें नकल के आकोप में 64 छात्रों पर कार्रवाई की गई.
1.45 PM: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार ने दबाव में सूर्य नमस्कार पर आदेश वापस लिया.
1.35 PM: गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके में 11वीं की छात्रा के साथ बलात्कार. पड़ोस रहने वाले एक नाबालिग युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.
1.05 PM: महिला सुरक्षा अध्यादेश जल्द ही पास होने की उम्मीदः पीएम
12.49 PM: पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमला. सरकारी इमारत में घुसे आतंकवादी. हमले में अब तक चार लोगों की मौत.
12.45 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं.
12.20 PM: बिहार विधानसभा में सूर्य नमस्कार विवाद पर विपक्ष और जदयू विधायकों का हंगामा. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि आदेश देकर सरकारी स्कूलों में करवाया गया सूर्य नमस्कार.
12.02 PM: चंदन तस्कर वीरप्पन के साथियों की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक. 21 फरवरी तक फांसी पर लगाई रोक.
12.00 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव में मोदी की अहम जिम्मेदारी होगी.
11.55 AM: गीतिका शर्मा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट. रिपोर्ट के मुताबिक गीतिका को जहर नहीं दिया गया था, फांसी के चलते हुई गीतिका की मौत.
11.25 AM: बिहार के पशुपालन मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जस्टिस मार्कडे काटजू पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि काटजू को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बना देना चाहिए. गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी पर मौलाना महमूद मदनी के बयान का स्वागत किया.
11.03 AM: बिहार में बीजेपी नेता ताराकांत झा ने मांग की है कि सूर्य नमस्कार को सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाए.
10.50 AM: बिहार के गया जिले में सड़क हादसा. गया जिले के वजीरगंज इलाके में हादसे. दुर्घटना में चार तीर्थयात्रियों की मौत और कई घायल.
10.35 AM: सोमवार को शाम 5 बजे बीजेपी कोर कमिटी की बैठक. बैठक में होगी मौजूदा राजनीतिक स्थिति और अगले संसद सत्र पर होगी चर्चा.
10.22 AM: राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली का काल डिटेल मंगवाने के केस में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने एक प्राइवेट डिटेक्टिव को गिरफ्तार किया है.
10.12 AM: बिहार के गया जिले में सड़क हादसा. गया जिले के वजीरगंज इलाके में हादसे. दुर्घटना में चार तीर्थयात्रियों की मौत और कई घायल.
09.50 AM: इस्क़ॉम की गाड़ी से 1 करोड़ रुपये और हथियार बरामद.
09.45 AM: नागालैंड के गृहमंत्री इम्कोंग हिरासत में लिए गए.
09.20 AM: कोहरे के कारण करीब 26 ट्रेनें लेट, 17 उड़ानों पर भी असर.
09.10 AM: राहुल गांधी की फटकार के बावजूद उन्हें पीएम बनाने की मांग थमी नहीं, बेनी बाबू बोले-चाहे हजार बार डांट खाऊं करता रहूंगा मांग, सीएम विजय बहुगुणा ने भी दोहराया पुराना राग.
08.50 AM: बारिश के बाद अब दिल्ली एनसीआर पर कोहरे का साया, सड़कों पर विजिबिलटी काफी कम, हवाई उड़ानों पर भी असर, 10 उड़ाने लेट.
08.35 AM: मरम्मत के बाद खुला कालिंदी कुंज ब्रिज, डीएनडी पर टोल में मिलने वाली छूट बंद
08.15 AM: नरेंद्र मोदी को मिल सकती है बीजेपी चुनाव समिति की कमान. मार्च में कार्यकारिणी की बैठक में होगा फैसला.
07.55 AM: राजधानी में स्वाइन फ्लू के एक दिन में 60 नए मामले, कुल मरीज़ों की संख्या चार सौ से ज़्यादा.
07.35 AM: पिछले दो-तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह घना कोहरा छा गया.
07.12 AM: हेलीकॉप्टर घोटाले के लिए सीबीआई ने इटली में नियुक्त किया वकील, आज पहुंच रही है टीम, आजतक की पड़ताल में खुले कई राज.
06.59 AM: ब्रिटन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून तीन दिनों के दौरे पर आज आएंगे भारत, प्रधानंमत्री मनमोहन सिंह से करेंगे मुलाकात, साझा हितों पर होगी बात.
06.42 AM: आज देश में बड़े पैमाने पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजन, मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद बिहार सरकार ने बदला फैसला- कहा, सूर्य नमस्कार की बाध्यता नहीं.
06.20 AM: मुंबई में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार मर्सिडीज कार 5 को रौंदकर फरार, 2 की हालत गंभीर, पुलिस ने बरामद किया मर्सिडीज का नंबर.