बिहार में सूर्य नमस्कार पर जबरदस्त सियासत मची है. बीजेपी ने इसे बिहार के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग क्या उठाई, विधानसभा में जबरदस्त हंगामा मच गया. इस मुद्दे पर अपना अपना सियासी हित साधने में लगी आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने हैं, और बीचे में फंसी है जेडीयू.