scorecardresearch
 
Advertisement

सामने आई आकाश-श्लोका की शादी की पहली तस्वीर

aajtak.in | 11 मार्च 2019, 7:03 PM IST

Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding Updates: भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. ग्रैंड वेडिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. जियो वर्ल्ड सेंटर और अंबानी निवास एंटीलिया, दुल्हन की तरह सजाया गया है. आकाश की बारात दोपहर 3.30 बजे मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर जाएगी, जिसके बाद शादी की रस्में शुरू होंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में दुनियाभर के मेहमानों को न्योता दिया गया है.

 

 

10:51 PM (6 वर्ष पहले)

आकाश-श्लोका की शादी के लिए तैयार है कैट

Posted by :- Vishu Sejwal
आकाश-श्लोका की शादी में कैटरीना कैफ शानदार अंदाज़ में नज़र आईं
10:49 PM (6 वर्ष पहले)

सामने आई आकाश और श्लोका की शादी की पहली तस्वीर

Posted by :- Vishu Sejwal
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की रस्म के दौरान पहली तस्वीर सामने आ गई है
9:33 PM (6 वर्ष पहले)

अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ पहुंचे

Posted by :- Vishu Sejwal
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा भी नज़र आए.
9:19 PM (6 वर्ष पहले)

आकाश-श्लोका की शादी में रवीना अपने पति के साथ पहुंची

Posted by :- Vishu Sejwal
आकाश-श्लोका की शादी में रवीना टंडन अपने पति अनिल  थडानी के साथ पहुंची
Advertisement
9:17 PM (6 वर्ष पहले)

जाह्नवी कपूर ने भी की आकाश-श्लोका की शादी में शिरकत

Posted by :- Vishu Sejwal
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में जाह्नवी कपूर भी पहुंची
8:08 PM (6 वर्ष पहले)

लक्ष्मी मित्तल ने आकाश श्लोक को दिया आशीर्वाद

Posted by :- anuj shukla1
आकाश अंबानी की शादी में दुनिया के जाने माने कारोबारी लक्ष्मी मित्तल भी शामिल हुए. लक्ष्मी मित्तल अपनी पत्नी उषा मित्तल के साथ वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे और वर वधू को आशीर्वाद दिया.
8:04 PM (6 वर्ष पहले)

बेटे की शादी में मुकेश अंबानी ने किया डांस

Posted by :- anuj shukla1
बेटे आकाश अंबानी की शादी के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी डांस करते नजर आए.
7:41 PM (6 वर्ष पहले)

बेटी दामाद के साथ आए रजनीकांत; ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ

Posted by :- anuj shukla1
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत बेटी सौंदर्या और दामाद के साथ आकाश अंबानी की शादी में पहुंचे. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जश्न में शामिल हुए. अभिषेक ऐश्वर्या के साथ बेटी आराध्या भी नजर आईं.
6:42 PM (6 वर्ष पहले)

अनु मलिक ने भी दर्ज कराई आकाश और श्लोका की शादी में मौजूदगी

Posted by :- Vishu Sejwal
अनु मलिक अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ पहुंचे
Advertisement
5:58 PM (6 वर्ष पहले)

आकाश-श्लोका की शादी में रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और करण जौहर के साथ पहुंचे

Posted by :- Vishu Sejwal
4:55 PM (6 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी ने टोनी ब्लेयर का किया स्वागत

Posted by :- anuj shukla1
मुकेश और नीता अंबानी ने यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी का वेडिंग वेन्यू पर स्वागत किया. टोनी, आकाश और श्लोका की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए मुंबई आए हैं. आकाश श्लोका की शादी में दुनियाभर के मेहमान पहुंचे हुए हैं.
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

आमिर-किरण, विशाल-शेखर और क्रिकेटर महेला जयवर्धने, आकाश-श्लोका की शादी में पहुंचे

Posted by :- Vishu Sejwal
सुपरस्टार आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ, मशहूर म्यूज़िक कंपोजर विशाल और शेखऱ  और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने भी आकाश और श्लोका की शादी में पहुंच चुके हैं.
4:29 PM (6 वर्ष पहले)

शादी से पहले धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Posted by :- Vishu Sejwal
मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश और श्लोका मेहता की शादी से पहले धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
3:59 PM (6 वर्ष पहले)

पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे आमिर खान

Posted by :- anuj shukla1
शादी के लिए मेहमानों का जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचने का सिलसिला शुरू है. आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे हैं. जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी वेडिंग वेन्यू पहुंच गए हैं.
Advertisement
3:17 PM (6 वर्ष पहले)

शामिल होंगे दुनियाभर के टॉप कारोबारी

Posted by :- Monika Gupta
आकाश-श्लोका की शादी के लिए दुनिया के टॉप कारोबारी, बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुंबई पहुंचे हैं.
3:14 PM (6 वर्ष पहले)

वायरल हुई एंटीलिया की तस्वीरें

Posted by :- Monika Gupta
आकाश-श्लोका की शादी से पहले सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें एंटीलिया की हैं. एंटीलिया को शादी के मद्देनजर साजाया गया है. पूरी खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
2:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Monika Gupta
आकाश और श्लोका की शादी में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एंटीलिया को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. बस थोड़ी देर में ही आकाश अंबानी की बारात जियो वर्ल्ड सेंटर के लिए निकलेगी.
1:04 PM (6 वर्ष पहले)

11 मार्च को ग्रैंड रिसेप्शन

Posted by :- Monika Gupta

GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मार्च को मंगल आशीर्वाद समारोह होगा. शाम 7.30 बजे रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज की जाएगी और डिनर पार्टी भी होगी. रिसेप्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा. इस दौरान अटायर इंडियन फॉर्मल होगा.
 
11:14 AM (6 वर्ष पहले)

दोपहर 3.30 बजे निकलेगी बारात

Posted by :- Monika Gupta
इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे आकाश अंबानी की बारात ट्रिडेंट होटल से निकलेगी और जियो वर्ल्ड सेंटर जाएगी. 6.30 बजे बारात का स्वागत किया जाएगा. रात 7.30 बजे सेरेमनी शुरू होगी. 8 बजे हस्त मिलाप होगा. फिर डिनर फंक्शन होगा.  
Advertisement
10:35 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Monika Gupta
आकाश-श्लोका के प्री- वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैन पेज पर ईशा अंबानी और नीता अंबानी की एक कैंडिड तस्वीर शेयर की गई है. फोटो में दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली.
10:21 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई पहुंच चुके हैं मेहमान

Posted by :- Monika Gupta

आकाश-श्लोका की शादी के लिए अंबानी फैमिली ने दुनियाभर के मेहमानों को न्योता दिया है. रिपोर्ट्स हैं कि कई मेहमान गुरुवार-शुक्रवार से ही साल की सबसे बड़ी शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.

9:49 AM (6 वर्ष पहले)

मेहंदी में ऐसा था ईशा अंबानी का लुक

Posted by :- Puneet Parashar
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की मेहंदी-माला की रस्म में ईशा व्हाइट कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आई थीं. इस ड्रेस में ईशा काफी शानदार लग रही थीं. उनकी तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

मां के साथ श्लोका ने किया था मेहंदी सेरेमनी में डांस

Posted by :- Monika Gupta
आकाश-श्लोका मेंहदी सेरेमनी में सभी ने जमकर डांस किया. श्लोका ने अपनी मां मोना मेहता के साथ डांस किया. डांस में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. श्लोका एक चेयर पर बैठी नजर आई थीं.
9:04 AM (6 वर्ष पहले)

गुरुवार को हुई मेहंदी सेरेमनी

Posted by :- Monika Gupta
आकाश- श्लोका की मेहंदी सेरेमनी गुरुवार को हुई. उनकी मेहंदी सेरेमनी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस रस्म के लिए भव्य आयोजन किए गए.
Advertisement
8:41 AM (6 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को बांटी 50 हजार किलो मिठाई

Posted by :- Monika Gupta
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी से पहले मुंबई पुलिस के अधिकारियों को 50,000 मिठाई के डिब्बे बांटे हैं. मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में इन डब्बों को पहुंचाया गया है. एक पुलिसवाले ने बताया, "मुझे ये डिब्बा पुलिस स्टेशन से मिला था और ये भी कहा गया कि ये अंबानी परिवार के पास से आया है क्योंकि उनके बेटे की शादी है.'' बता दें कि मिठाई के डिब्बों पर पूरे अंबानी परिवार का नाम लिखा हुआ था.

8:21 AM (6 वर्ष पहले)

तीन दिनों तक चलेगा शादी का फंक्शन

Posted by :- Monika Gupta
तीन दिनों का वेडिंग सेलेब्रेशन 9 मार्च से शुरू हो जाएगा. 9 मार्च को 3.30 बजे मंगल बारात होगी. इसके बाद 6.30 बजे डिनर का इंतजाम होगा. फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा. 10 मार्च को शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलेब्रेशन्स (मंगल पर्व) शुरू होगा. इसके बाद जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा. इसके बाद 11 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग रिसेप्शन (मंगल आशीर्वाद) होगा.
7:59 AM (6 वर्ष पहले)

2000 बच्चों को खिलाया गया खाना

Posted by :- Monika Gupta
शादी से पहले मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में अंबानी परिवार ने "अन्न सेवा कार्यक्रम" आयोजित किया. बुधवार को धीरुभाई अंबानी स्क्वैयर का उद्घाटन भी किया. समारोह में अंबानी और मेहता परिवार नजर आया. यहां पर अंबानी और मेहता परिवार ने मिलकर 2000 बच्चों को खाना परोसा. ये कार्यक्रम 6 से 13 मार्च तक चलेगा.
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

स्विटजरलैंड में हुई बैचलर्स पार्टी

Posted by :- Monika Gupta
आकाश- श्लोका की शाही शादी से पहले आकाश अपने दोस्तों को स्विटजरलैंड में बैचलर्स पार्टी हुई. जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुई. बॉलीवुड की भी तमाम हस्तियों ने शिरकत की.  सके बाद अंबानी और मेहता परिवार ने एक हैरी पॉटर थीम पार्टी भी दी थी. 
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में हुई थी सगाई

Posted by :- Monika Gupta
आकाश-श्लोका की सगाई पिछले साल मुंबई में हुई. उनकी सगाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने श‍िरकत की. इस पार्टी में नामचीन बी टाउन की हस्तियां और राजनेताओं, बड़े उद्योगपतियों, खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों से लेकर नजर आईं. एक छत के नीचे बी टाउन सेलेब ने ग्रुप परफार्मेंस दी.
Advertisement
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

गोवा में हुई थीं प्री-एगेंजमेंट

Posted by :- Monika Gupta
आकाश और श्लोका की सगाई से पहले भी गोवा में कपल की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी. तभी दोनों के रिश्ते में बंधने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई. 
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

कौन हैं श्लोका मेहता?

Posted by :- Monika Gupta
श्लोका मशहूर हीरा कारोबारी अरुण रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका के पिता रसेल रोजी ब्लू कंपनी के MD हैं, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 3000 करोड़ रुपये है. श्लोका जन्म 11 जुलाई सन 1990 को हुआ. श्लोका मुंबई के मालबार हिल में रहती हैं. उन्होंने धीरुभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है. वह साल 2009 में कैंब्रिज बोर्ड में अंग्रेजी की टॉपर रही हैं. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद श्लोका 2009 में न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ने चली गई थीं. उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया. श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वे ConnectFor की सह-संस्थापक भी हैं.
Advertisement
Advertisement