भारत ने रविवार को परमाणु क्षमता संपन्न अग्नि-2 रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के सैन्य ठिकाने से परीक्षण किया.
भारत कर रहा है अग्नि-6 मिसाइल का विकास
सूत्रों ने बताया कि परीक्षण भुवनेश्वर से करीब 200 किलोमीटर दूर भद्रक जिले मे व्हीलर द्वीप से किया गया. सैन्यकर्मियों ने प्रशिक्षण अभ्यास के तहत इसका परीक्षण किया.
तस्वीरों में जानिए भारत की मिसाइल शक्ति
सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की इस मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है. इसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर से अधिक है. यह परमाणु हमले को रोकने से संबंधित रणनीतिक सैन्य शस्त्रागार का हिस्सा है.