scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के आधे विधायकों पर आपराधिक मामले, 198 करोड़पति

महाराष्ट्र के करीब आधे विधायकों पर आपराधिक मामलों दर्ज हैं. इतना ही नहीं विधानसभा के 70 फीसदी विधायक करोड़पति भी हैं.  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image महाराष्ट्र विधानसभा
Symbolic Image महाराष्ट्र विधानसभा

महाराष्ट्र के करीब आधे विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं विधानसभा के 70 फीसदी विधायक करोड़पति भी हैं.  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी है. अगले महीने महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 284 विधायक हैं. इनमें से 148 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 94 पर हत्या का प्रयास, डकैती, अपहरण और फिरौती जैसे गंभीर मामले हैं.

एडीआर के मुताबिक एनसीपी के विधायक गिलबर्ट मेंडोंका, निर्दलीय विधायक रघुनाथ पंडित और नाइगांव के विधायक वसंतराव बलवंत राव पर हत्या का आरोप है. उन्होंने अपने हलफनामे में यह बात लिखी है. 11 विधायकों पर हत्या के प्रयास का आरोप है और 12 पर लूटमार का आरोप है. 6 विधायकों पर अपहरण का भी आरोप है.

महाराष्ट्र के विधायकों में कांग्रेसियों पर सबसे ज्यादा आरोप हैं. उसके कुल 81 विधायकों यानी 24 प्रतिशत पर आपराधिक मामलों के आरोप हैं. इनके बाद एनसीपी का नंबर आता है जिसके 61 विधायकों पर आरोप हैं. बीजेपी तीसरे नंबर पर है जिसके 46 विधायकों और शिवसेना के 41 विधायकों पर आपराधिक आरोप हैं.

Advertisement

करोड़पति विधायक
महाराष्ट्र विधानसभा में करोड़पति विधायकों की कोई कमी नहीं है. कुल 198 यानी 70 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. यानी विधायकों की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपए है.

Advertisement
Advertisement